नागौर.जिले में दो दिन से मानसूनी बादल सक्रिय हैं और कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है. नागौर में जहां सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बरसात हुई है. बीते 24 घंटे में जिले में औसत 18.85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. तेज बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में रास्तों पर पानी भर गया. वहीं खेतों में पानी भरने की समस्या के चलते किसान भी परेशान हैं.
तेज बारिश के कारण ढहा पुराना कुआं इधर, डीडवाना उपखंड के सिंगरावट कलां गांव में मूसलाधार बारिश के चलते मंगलवार को पुराना कुआं ढह गया. हालांकि, सड़क किनारे बने इस पुराने कुएं के ढहने से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुआं सड़क किनारे बना होने के कारण हादसे का अंदेशा बरकरार है.
जानकारी के अनुसार सिंगरावट कलां गांव में मूसलाधार बारिश के कारण कुएं की दीवारों में पानी का रिसाव हुआ और कुआं ढह गया. कुएं के ऊपर बने तीन खंभे भी कुएं में गिर गए. मुख्य रास्ते का पानी भी कुएं में भर गया है. अब ग्रामीण इस बात को लेकर आशंकित हैं कि मुख्य सड़क से गुजरने वाला कोई वाहन इसमें नहीं गिर जाए.
पढ़ें-नागौर में Corona के 28 नए मामले आए सामने, आंकड़ा 1785
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एसडीएम अंशुल सिंह को दी. उन्होंने पंचायत समिति की विकास अधिकारी अर्चना मौर्य और ग्रामसेवक मोहनलाल को कुएं में मिट्टी भरने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ढहे कुएं के चारों तरफ बैरिकेडिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं. ताकि कोई हादसा नहीं हो. ग्राम सेवक मोहनलाल का कहना है कि काम शुरू करवा दिया गया है.