नागौर.जिले के मकराना पंचायत समिति के द्वार का लोकार्पण कार्य बुधवार को सम्पन्न किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति के प्रधान हिम्मतसिंह राजपुरोहित और पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित थे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मकराना नगर परिषद सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, प्रकाश भाकर, एडवोकेट भंवराराम डूडी समेत कई लोग उपस्थित थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष व मकराना पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने की.
नागौर के मकराना पंचायत समिति के मुख्य द्वार का लोकार्पण कार्य हुआ पूर्ण - मकराना नगर परिषद
नागौर के मकराना पंचायत समिति के मुख्य द्वार का लोकार्पण बुधवार को पूर्ण हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष व मकराना पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि मकराना नगर परिषद सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी समेत कई लोग मौजूद रहे.
पढ़ें- नगौरः शहीद मुनीर खां के स्मारक का अनावरण
इसी प्रकार पंचायत समिति के प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि विकास के कार्यों को करवाने में काफी दिक्कतें हुई और सदन में बहुमत नहीं होने के बाद भी विकास के कार्यों को करवाए जाने में कमी नहीं रखी गई. वहीं पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित ने कहा कि जनता की सेवा करने वाला ही सच्चा जन सेवक होता है. उन्होने अपने 60 वर्ष के राजनैतिक जीवन में कई उतार-चढाव देखे, किन्तु जन सेवा के कार्यों को करना उन्होंने अपनी 80 वर्ष की आयु में भी नहीं छोड़ा है. इस मौके पर पंचायत समिति विकास अधिकारी उगमाराम डूडी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष असलम चौधरी, पार्षद मेहन्दी हसन, इफ्तेखारूद्दीन गैसावत, पीपीसी सदस्य मोहम्मद अयूब गैसावत सहित अनेक जन मौजूद रहे.