राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर के मकराना पंचायत समिति के मुख्य द्वार का लोकार्पण कार्य हुआ पूर्ण - मकराना नगर परिषद

नागौर के मकराना पंचायत समिति के मुख्य द्वार का लोकार्पण बुधवार को पूर्ण हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष व मकराना पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि मकराना नगर परिषद सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी समेत कई लोग मौजूद रहे.

Nagaur news, नागौर की खबर
Nagaur news, नागौर की खबर

By

Published : Dec 11, 2019, 6:45 PM IST

नागौर.जिले के मकराना पंचायत समिति के द्वार का लोकार्पण कार्य बुधवार को सम्पन्न किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति के प्रधान हिम्मतसिंह राजपुरोहित और पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित थे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मकराना नगर परिषद सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, प्रकाश भाकर, एडवोकेट भंवराराम डूडी समेत कई लोग उपस्थित थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष व मकराना पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने की.

मकराना पंचायत समिति के मुख्य द्वार का हुआ लोकार्पण
मकराना पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि कांग्रेस सराकर के राज में विकास के कार्य समान रूप से हुए है और आगे भी होते रहेगें. वहीं गैसावत ने प्रधान हिम्मतसिंह के बारे में कहा कि प्रधान राजपुरोहित सभी ग्राम पंचायतों मे बिना भेदभाव के विकास कार्यों को प्रमुखता से करवाने में अग्रणीय रहे है. सभी को एक साथ लेकर चले है. वहीं नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने कहा कि मकराना नगर परिषद का भी अपना एक भव्य प्रवेश द्वार होना चाहिए. इसके लिये वे सार्थक प्रयास करेंगी और मकराना में संगमरमर का एक विशाल द्वार बनाया जायेगा.

पढ़ें- नगौरः शहीद मुनीर खां के स्मारक का अनावरण

इसी प्रकार पंचायत समिति के प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि विकास के कार्यों को करवाने में काफी दिक्कतें हुई और सदन में बहुमत नहीं होने के बाद भी विकास के कार्यों को करवाए जाने में कमी नहीं रखी गई. वहीं पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित ने कहा कि जनता की सेवा करने वाला ही सच्चा जन सेवक होता है. उन्होने अपने 60 वर्ष के राजनैतिक जीवन में कई उतार-चढाव देखे, किन्तु जन सेवा के कार्यों को करना उन्होंने अपनी 80 वर्ष की आयु में भी नहीं छोड़ा है. इस मौके पर पंचायत समिति विकास अधिकारी उगमाराम डूडी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष असलम चौधरी, पार्षद मेहन्दी हसन, इफ्तेखारूद्दीन गैसावत, पीपीसी सदस्य मोहम्मद अयूब गैसावत सहित अनेक जन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details