राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: बाल सुधार गृह के 4 बाल अपचारी फरार, तलाश जारी - बाल सुधार गृह

नागौर के बाल सुधार गृह के 4 बाल अपचारी मिर्धा कॉलेज के खाली पड़े हॉस्टल में बने कोविड सेंटर से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है.

Nagaur News,  बाल अपचारी फरार
नागौर में बाल अपचारी फरार

By

Published : Jan 24, 2021, 1:02 PM IST

नागौर.जिले के बाल सुधार गृह के 4 बाल अपचारी मिर्धा कॉलेज के खाली पड़े हॉस्टल में बने कोविड सेंटर से फरार हो गए. चारों को यहां क्वॉरेंटाइन किया गया था. मिर्धा कॉलेज के पास हॉस्टल के गार्ड ने अधीक्षक निर्मला मांदू को सूचना दी. इसके बाद अधीक्षक निर्मला मांदू मौके पर पहुंची और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें:हनुमानगढ़: पुलिस की पूछताछ में आरोपी का बड़ा खुलासा, जेल में बंद कैदियों के इशारे पर कर रहा था तस्करी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रही हैं. एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना, सदर थाना, रोल थाना, श्रीबालाजी थाना, पाचौडी थाना, मुंडवा थाना ,खीवसर थाना, सुरपालिया थाना और जायल थाने को सूचित करके बाल अपचारियों की धरपकड़ के लिए नाकांबदी करवाई गई है.

नागौर में बाल अपचारी फरार

पढ़ें:जयपुर में अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद

नागौर से भागे इन चारों बाल अपचारियों की उम्र 15-17 साल बताई जा रही है. ये बाल अपचारी साडोकन, गुलर, मेड़ता रोड और नागौर के रहने वाले हैं. वहीं, बाल अपचारियों की तलाश करने के लिए संबंधित थाना इलाकों की पुलिस उनके घर पहुंची है. वहीं, नागौर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि ये चार बाल अपचारी गार्ड को चकमा देकर कोविड सेंटर की छत पर लगे ताले को तोड़कर और दीवार फांदकर भागे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details