राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर : मेड़ता सिटी में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर परिजनों ने सौंपा ज्ञापन - पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह भाटी

नागौर में 21 दिसंबर को नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद बुधवार को नाबालिग के परिजनों और समाज के लोगों की ओर से एसडीएम कार्यालय पहुंच कर रेप के दोषी आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की. वहीं, मामले को लेकर परिजनों ने ज्ञापन भी सौंपा.

Minor gang rape, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
नागौर में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में परिजनों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 23, 2020, 9:50 PM IST

नागौर. जिले के मेड़ता सिटी में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया है. दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों और समाज के लोगों की ओर से बड़ी संख्या में मेड़ता सिटी के एसडीएम कार्यालय पहुंच कर रेप के दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. पूरे मामले को लेकर परिजनों ने ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि मेड़ता पुलिस इस पूरे मामले में ढिलाई बरत रही है. इसके साथ ही उन पर इस पूरे मामले में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. मामले की जांच कर रहे मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह भाटी का कहना है कि उन्होंने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. इसके साथ ही पीड़िता की ओर से बताए गए घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया.

जानकारी के अनुसार मामले पीड़िता ने 4 लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया. पीड़िता के पिता की ओर से मेड़ता सिटी थाने में रिपोर्ट दी गई. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि 21 तारीख को वो और मेरा परिवार सो रहा था. इस दौरान आरोपी तेजाराम ने मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर घर के बाहर बुलाया. इसके बाद उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया.

पढ़ें-मोदी सरकार किसानों से छलावा कर रही है: रघु शर्मा

जब परिवार देर रात उठा तो बेटी को घर से गायब देख ढूंढना शुरू किया. रात करीब 3.30 बजे बेटी घर पहुंची. उसने सामूहिक दूष्कर्म होने की बात बताई. थी नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी तेजाराम उसे सुनसान गली में ले गया था, जहां पहले से कुलदेव, जीतू और एक अन्य व्यक्ति मौजूद था. उसने चेहरा छुपा रखा था. तीनों ने जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम किया. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान नाबालिग का फोन भी तेजाराम ने रख लिया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details