नागौर.कोरोना संकट के बीच आगामी मानसून को लेकर नागौर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधक को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधक कमेटी की बैठक आयोजित हुई. कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, बाढ़ नियंत्रण में काम में आने वाले संसाधनों की लोकेशन सहित मैपिंग करने, शिफ्टवार अधिकारियों की सूची तैयार करने को लेकर बैठक आयोजित हुई.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बैठक में कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने आगामी मानसून में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है. इसको देखते हुए शहर सहित नागौर जिले के सभी स्थानीय निकायों और गांवों के लिए ड्रेनेज प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. आपदा प्रबंधक के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं रहे इसके लिए संबंधित विभागों को तैयारी करने के लिए भी कहा. साथ ही मानसून के मद्देनजर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए रिस्पॉन्स एक्शन प्लान तैयार रखने के निर्देश दिए. जिससे अतिवृष्टि के दौरान आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
ये पढ़ें:नागौरः दलितों के साथ मारपीट मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ SC/ST कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी पुलिस
वहीं, इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि उपखंड स्तर पर बिजली विभाग के अभियंता एसडीओ की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने पीएचडी विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि बारिश के दौरान लिकेज आदि के कारण कहीं भी दूषित पेयजल सप्लाई की सूचना हो तो तुरंत प्रभाव से सप्लाई बंद कर टैंकर आदि से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराएं.
ये पढ़ें:प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का विरोध जारी, कहा- मांगें नहीं मानी तो प्रदेश में नहीं चलेगी अन्तरराज्यीय बसें
साथ ही बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने निर्देश जारी करते हुए सिंचाई अभियंता को बांध, तालाब और एनीकटों का मुआयना करके आवश्यक मरम्मत आदि के कार्य समय पर कराने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान नागौर नगर परिषद सहित स्थानीय निकायों के ईओ को निर्देशित किया कि खुले चैंबर और बरसात से पूर्व मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण करें और नालों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें. डीएमएफटी फंड से संबंधित क्षेत्रों में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं.