राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली की तर्ज पर नागौर में जनता क्लीनिक खोलने का निर्णय

नागौर में भी अब दिल्ली की तर्ज पर जनता क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया गया है. नागौर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप ने बताया कि नागौर जिले में 10 जनता क्लीनिक खोले जाएंगे. इससे खासकर गरीब मरीजों को खांसी जुकाम जैसी बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों नहीं जाना पड़ेगा.

नागौर में जनता क्लीनिक, Janta Clinic in Nagaur, nagaur news, नागौर की खबर
नागौर में जनता क्लीनिक खोलने का निर्णय

By

Published : Feb 5, 2020, 3:05 PM IST

नागौर.सीएम अशोक गहलोत के बजट घोषणा के बाद अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर नागौर जिले में 8 स्थानों पर जनता क्लीनिक खोलने की स्वीकृति जारी हो गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लिए साल 2019-20 का बजट पेश किया.

नागौर में जनता क्लीनिक खोलने का निर्णय

सीएम गहलोत ने वैसे तो बजट में कई तरह की घोषणा की, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर राज्य में भी जनता क्लीनिक खोलने के निर्णय लिए. जिसके बाद अब मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर नागौर में भी 8 जगहों पर जनता क्लीनिक खोलने का रास्ता साफ हो गया. नागौर की गली मोहल्लों से लेकर शहरों में भी अब जनता क्लीनिक खोले जाएंगे. नागौर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप ने बताया कि नागौर जिले में 10 जनता क्लीनिक खोले जाएंगे.

पढ़ेंः नागौर में सड़क हादसे के दौरान 2 की मौत, 5 लोग गंभीर घायल

नागौर के सबसे पुराने अस्पताल में इसकी शुरुआत होगी. जनता क्लीनिक में 104 प्रकार की दवाएं मुफ्त मिलने के साथ ही मरीजों की 90 प्रकार की जांच भी करवाई जाएगी. जनता क्लीनिक में किडनी और हार्ट की दवाइयां मुफ्त मिलेगी. इसके साथ ही बीपीएल कार्ड धारी को भी मुफ्त एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा भी दी जाएगी. जनता क्लीनिक खुलने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा. खासकर गरीब मरीजों को खांसी जुकाम जैसी बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों नहीं जाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details