नागौर.सीएम अशोक गहलोत के बजट घोषणा के बाद अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर नागौर जिले में 8 स्थानों पर जनता क्लीनिक खोलने की स्वीकृति जारी हो गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लिए साल 2019-20 का बजट पेश किया.
सीएम गहलोत ने वैसे तो बजट में कई तरह की घोषणा की, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर राज्य में भी जनता क्लीनिक खोलने के निर्णय लिए. जिसके बाद अब मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर नागौर में भी 8 जगहों पर जनता क्लीनिक खोलने का रास्ता साफ हो गया. नागौर की गली मोहल्लों से लेकर शहरों में भी अब जनता क्लीनिक खोले जाएंगे. नागौर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप ने बताया कि नागौर जिले में 10 जनता क्लीनिक खोले जाएंगे.