नागौर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत जेएलएन अस्पताल से हुई शुरुआत. जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डॉ. शंकर लाल ने कोरोना का पहला टीका लगवाया. इसके साथ ही नागौर में 100 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया है. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार, एडीएम नागौर मनोज कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से नागौर जिले को कोविशील्ड वैक्सीन की 23570 डोज आवंटित की गई है. कोरोना वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग शनिवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल सहित कुचामन, लाडनूं और डीडवाना के राजकीय उप जिला अस्पताल तथा मकराना, मेड़ता व डेगाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में की गई है.