राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, JLN अस्पताल अधीक्षक को लगा पहला टीका

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत जेएलएन अस्पताल से हुई शुरुआत. जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डॉ. शंकर लाल ने कोरोना का पहला टीका लगवाया. इसके साथ ही नागौर में 100 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया है.

nagaur corona vaccination , rajasthan coronavirus update
नागौर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत...

By

Published : Jan 16, 2021, 6:07 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत जेएलएन अस्पताल से हुई शुरुआत. जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डॉ. शंकर लाल ने कोरोना का पहला टीका लगवाया. इसके साथ ही नागौर में 100 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया है. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार, एडीएम नागौर मनोज कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत जेएलएन अस्पताल से हुई शुरुआत...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से नागौर जिले को कोविशील्‍ड वैक्सीन की 23570 डोज आवंटित की गई है. कोरोना वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग शनिवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल सहित कुचामन, लाडनूं और डीडवाना के राजकीय उप जिला अस्पताल तथा मकराना, मेड़ता व डेगाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में की गई है.

पढ़ें:टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी: गहलोत

प्रत्येक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 100-100 स्वास्थ्य कार्मिकों को वैक्सीन लगाई गई. जिन हेल्थ वर्कर को यह टीका लगाया जाएगा, उनके मोबाइल पर मैसेज भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा वैक्सीन लगवाने वाले हेल्थ वर्कर की मॉनिटरिंग के लिए अलग से भी व्यवस्था की गई है. वैक्सीन लगने के बाद सभी हेल्थ वर्कर्स को चिकित्सक का नंबर दिया गया है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत इसकी जानकारी संबंधित चिकित्सक को दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details