राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई विशेष फसलों को MSP के दायरे में शामिल करने की मांग

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में ग्वार, चौला, मोठ, ग्वारपाठा, इसबगोल, मेहंदी, धनिया और लहसुन की फसलों को एमएसपी के दायरे में शामिल करने की मांग की. इसके साथ ही नागौर में बंद पड़े दो आरओबी के काम की तरफ भी सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया.

विशेष फसलों को MSP के दायरे में शामिल करने की मांग

By

Published : Jun 26, 2019, 10:04 PM IST

नागौर. राजस्थान के नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को शून्यकाल में लोकसभा अध्यक्ष की विशेष अनुमति से विशिष्ट फसलों को एमएसपी के दायरे में शामिल करने की मांग की. बेनीवाल ने कहा कि ग्वार, चौला, मोठ, ग्वारपाठा, मेहंदी, इसबगोल, धनिया और लहसुन की फसल को भी एमएसपी के दायरे में शामिल किया जाए.

इसके साथ ही प्याज, लहसुन और टमाटर के सही भाव किसानों को मिलना सुनिश्चित किया जाए. बेनीवाल ने कहा कि इस संबंध में राजस्थान के सहकारिता सचिव और सरकार ने कई बार भारत सरकार से निवेदन किया है. इस संबंध में कोई राइडर आड़े आ रहा है तो उसे हटाकर इन विशेष फसलों को एमएसपी के दायरे में शामिल कर किसानों को राहत दी जानी चाहिए.

हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई विशेष फसलों को MSP के दायरे में शामिल करने की मांग

हनुमान बेनीवाल ने नियम 377 के तहत लोकसभा में नागौर स्थित मानसर और बीकानेर रोड के बंद पड़े रेलवे ओवरब्रिज के काम की तरफ भी सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति और बजट आवंटन के बावजूद निर्माण करने वाली कंपनी व राजस्थान सरकार बजट के अभाव में काम का बंद होना बता रही है. जबकि काम करने की इच्छाशक्ति राज्य सरकार की नहीं है. इसलिए केंद्र सरकार तत्काल दखल देते हुए नागौर जिला मुख्यालय के दोनों रेलवे ओवरब्रिज का काम शीघ्र शुरू करवाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details