नागौर.व्यापारी को ब्लैकमेल करने और 40 लाख रुपए वसूलने के मामले में पुलिस को सोमवार शाम को एक और सफलता हाथ लगी है. अब पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. अब इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की संख्या आठ हो गई है.
बता दें कि पुलिस ने 13 अगस्त को तड़के मामले का खुलासा करते हुए इस मामले के मास्टरमाइंड सहित पांच बदमाशों को पकड़ा था. अगले दिन14 अगस्त को पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा था. उसके साथ पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया था. वहीं, सोमवार शाम को एक और बाल अपचारी को पुलिस ने निरुद्ध किया है. जिसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया.
नागौर में एक बाल अपचारी निरुद्ध ये पढ़ें:नागौरः छात्रों ने मिर्धा कॉलेज गेट पर जड़ा ताला...जमकर की नारेबाजी
ये है पूरा मामला
12 अगस्त को एक व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की थी. जिसमें बताया था कि कुछ बदमाश उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. साथ ही 40 लाख रुपए मांग रहे हैं. पुलिस ने व्यापारी को साथ लेकर बदमाशों का पीछा किया. जिसमें 13 अगस्त पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से पुलिस ने दो गाड़ियां और 40 लाख रुपए भी जब्त किए थे. जबकि उनके कुछ साथी मौके से भाग गए थे. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले में बचे हुए बदमाशों की भी तलाश जारी है.