राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में महिलाएं छठ पूजा के लिए पहुंची नदी किनारे, डूबते सूर्ये को दिया अर्घ्य

कोटा में छठ पूजा को लेकर बिहार समाज का उत्साह देखने को मिला. शाम को समाज के लोग जलाशयों पर एकत्रित हो कर छठ पूजा में डूबते सूर्य अर्घ्य देने पहुंची. महिलाओं ने इस दिन उपवास कर अपने परिवार की खुशहाली की मन्नत छठी मैया से मांगी.

कोटा न्यूज, कोटा लेटेस्ट न्यूज, kota news, kota latest news

By

Published : Nov 2, 2019, 10:32 PM IST

कोटा.शिवपुरा स्थित चम्बल नदी के घाट पर बिहार समाज के लोग छठ की पूजा के लिए पहुंचे. इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. यहां छठव्रती महिलाओं ने एक साथ नदी के किनारे एकत्रित होकर सामूहिक रूप से अर्ध्य दान संपन्न किया.

महिलाओं छठ की पूजा करने पहुंची तालाब

महिलाओं ने बताया कि सूर्य को दूध और जल का अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद छठ मैया की सूप से पूजा की गई. इस दिन छठ मैया के भजन गाए जाते हैं. महिलाएं व्रत रखकर अपने परिवार और बच्चों की खुशहाली की कामना करती हैं.

पढे़ं- जयपुर: जेकेके कला केन्द्र में नृत्य नाटिका ‘रामायण‘ के साथ 'विविधा' की हुई शुरूआत

शहर में शनिवार को महिलाओं ने छठ पूजा में भजन भी गए. इसके साथ ही कुन्हाड़ी, रंगबाड़ी, स्टेशन और कंसुआ में भी छठ पूजा का उत्सव देखने को मिला. गौरतलब है कि रविवार को वापस से छठ पूजा के लिए उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के लिए महिलाएं आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details