कोटा.शिवपुरा स्थित चम्बल नदी के घाट पर बिहार समाज के लोग छठ की पूजा के लिए पहुंचे. इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. यहां छठव्रती महिलाओं ने एक साथ नदी के किनारे एकत्रित होकर सामूहिक रूप से अर्ध्य दान संपन्न किया.
महिलाओं ने बताया कि सूर्य को दूध और जल का अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद छठ मैया की सूप से पूजा की गई. इस दिन छठ मैया के भजन गाए जाते हैं. महिलाएं व्रत रखकर अपने परिवार और बच्चों की खुशहाली की कामना करती हैं.