राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः अनंत चतुर्दशी जुलूस के दौरान 30 फीट ऊंचा गेट गिरा...कई लोग घायल - procession halted

कोटा में अनंत चतुर्दशी के जुलूस पर कैथूनीपोल में बड़े सत्यनारायण मंदिर परिवार की तरफ से लगाया स्वागत द्वार गिर गया. अचानक हुए इस हादसे में गेट के नीचे से गुजर रहे अखाड़े के पट्टेबाज और लोग घायल हो गए है. हालांकि गनीमत रही ही दरवाजा बड़ा गेट होने से लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है.

कोटा न्यूज, Kota News, Anant Chaturdashi, अनंत चतुर्दशी ,स्वागत द्वार गिरा, जुलूस रुका, लोग घायल,

By

Published : Sep 12, 2019, 7:19 PM IST

कोटा.जिले में अनंत चतुर्दशी के जुलूस में स्वागत द्वार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. कैथूनीपोल में बड़े सत्यनारायण मंदिर परिवार की तरफ से लगाया स्वागत द्वार नीचे गिर गया. अचानक हुए इस हादसे में गेट के नीचे से गुजर रहे अखाड़े के पट्टेबाज और लोग घायल हो गए. दरवाजा बड़ा गेट होने से लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है.

कोटा में जुलूस के दैरान गिरा स्वागत द्वार

जानकारी के अनुसार अनंत चतुर्दशी का जुलूस कैथूनीपोल से गुजर रहा था. इसी दौरान श्री मंगलेश्वर व्यामशाला छावनी के पट्टेबाज और उनकी क्रेन निकल रही थी, तभी अचानक 30 फीट ऊंचा और 10 फीट चौड़ा दरवाजा, जो लकड़ी की बल्लियों और लोहे के पाइप से बना था. अचानक नीचे गिरा गया.

आपको बता दें कि जब दरवाजा गिर रहा था तो नीचे से अखाड़े की क्रेन ने दरवाजे को अपने ऊपर रोकने की कोशिश की. जिसमें ट्रेन के ड्राइवर हेमराज को भी चोट लगी है. वहीं अखाड़े की छोटी लड़की पट्टेबाज आयशा भी चोटिल हुई है. जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढे़ं : जयपुर रेलवे प्रशासन की स्वच्छता को लेकर नई पहल

दरवाजे में लगी लकड़ी के लगने से एक युवक के सिर में भी चोट आई है. जिसे अस्पताल ले जाया गया है.वहीं अन्य दो युवकों के खरोच आई है. बता दें कि हादसा होने से जुलूस पूरी तरह से रुक गया है और करीब आधे घंटे से दरवाजे को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि रास्ते को क्लियर करवाया जा सके और जुलूस दोबारा शुरू हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details