राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Viral Audio: पंच ने हैडपंप लगवाने के लिए किया फोन तो विधायक ने PM Modi और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लपेट लिया...

कोटा के पीपल्दा से विधायक राम नारायण मीणा का पंच के साथ बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऑडियो में पंच विधायक से हैंडपंप लगवाने की बात कह रहा है तो विधायक पंच को खरी खोटी सुना रहा है और पीएम मोदी, स्पीकर ओम बिरला तक को बातचीत में घसीट लेता है. ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

kota viral audio,  ram narayan meena viral audio
विधायक राम नारायण मीणा का वायरल ऑडियो

By

Published : May 30, 2021, 8:32 PM IST

कोटा.पीपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ादीत ग्राम पंचायत के वार्ड पंच हरि मालव से बातचीत की थी. हरि मालव ने हैडपंप लगवाने के लिए फोन किया था. विधायक राम नारायण मीणा ने हरि मालव को खरी-खोटी सुना दी. यहां तक विधायक का गुस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर भी निकल गया. करीब डेढ़ मिनट का यह ऑडियो है. इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ें: चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी

ऑडियो में खुद विधायक राम नारायण मीणा बात कर रहे हैं, लेकिन वो यह बता नहीं रहे हैं. जब बार-बार वार्ड पंच हरि मालव पूछते रहे कि आप कौन बोल रहे हैं, तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और अंत में यह कह दिया कि विधायक साहब 2 दिन बाद आएंगे, वहां पर मिल लेना. ईटीवी भारत ने जब हरि मालव से इस संबंध में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह ऑडियो 2 दिन पुराना है. हरि मालव का कहना है कि उन्होंने एमएलए साहब से कभी मुलाकात नहीं की, ऐसे में उनकी आवाज नहीं पहचानते हैं. लेकिन 28 मई को उनकी बात किशनगंज में श्मशान घाट में हैडपंप लगवाने के लिए एक मोबाइल नंबर पर हुई थी. जो कि स्थानीय विधायक रामनारायण मीणा का है.

विधायक राम नारायण मीणा का वायरल ऑडियो

पार्षद का कहना है कि उन्होंने डेढ़ साल पहले हैंडपंप लगवाने के लिए अर्जी दी थी. लेकिन उस पर किसी भी तरह की कोई सुनवाई आज दिन तक नहीं हुई है और अधिकारी भी इस संबंध में कोई जवाब नहीं देते. ईटीवी भारत के संवाददाता ने विधायक रामनारायण मीणा को इस संबंध में कॉल किया और उनका पक्ष जानने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details