राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में फुटकर व्यापारियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन, ढोल नगाड़ा बजाकर प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास - kota news

कोटा नगर निगम के बाहर रोजगार उत्थान ठेला फुटकर व्यापारियों का स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने की मांग करते हुए अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है, जिसके तहत प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए निगम आयुक्त के पुतले के समक्ष ढोल नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया.

कोटा न्यूज, kota news
ठेला फुटकर व्यापारियों का अनिश्चित कालीन धरना

By

Published : Feb 7, 2020, 5:04 PM IST

कोटा.नगर निगम के बाहर पिछले चार दिनों से रोजगार उत्थान ठेला फुटकर समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में ठेला फुटकर व्यापारियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने आयुक्त के पुतले के समक्ष ढोल नगाड़े बजाकर प्रशासन को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने का प्रयास किया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को ठेला फुटकर व्यापारियों ने शहर में स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने की मांग करते हुए निगम आयुक्त का पुतले के समक्ष ढोल नगाड़े बजाकर कुम्भकर्णीय नींद से जगाने का प्रयास किया. वहीं निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ठेला फुटकर व्यापारियों का अनिश्चित कालीन धरना

बता दें कि अतिक्रमण की कार्रवाई और स्थाई वेंडर जोन की मांग को लेकर सैकड़ों ठेला फुटकर व्यापारी पिछले चार दिनों से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं. फुटकर व्यापारियों का कहना है कि पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे रहने के बावजूद निगम प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने हमारी कोई सुध नहीं ली और ना ही किसी ने हमसे धरना स्थल पर आकर बातचीत की.

उन्होंने कहा कि शहर में करीब 9 हजार फुटकर व्यापारी अपना जीवन यापन कर रहे हैं. नगर निगम अतिक्रमण की कार्रवाई कर हमें हटा देता है, जिससे सैकड़ों परिवार का जीवन चलना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों का स्थायी समाधान नहीं हो जाता, तब तक धरना चलता रहेगा. वो इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे. इसके साथ ही निगम प्रशासन के खिलाफ आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details