कोटा. लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला की पहल पर 'सुपोषित मां' अभियान कोटा में शुरू किया जा रहा है. इसे कोटा ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन भामाशाह मंडी अभियान को संचालित करेगा. बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उनकी माताओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी कोटा पहुंची हैं.
एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान काफी धक्का मुक्की भी हुई. स्वागत करने वाले लोगों में विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी, मुकुट नगर, भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, पूर्व महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास और जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन सहित कई नेता शामिल रहे.