राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचे कोटा, 'मां सुपोषित' अभियान में लेंगे भाग

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी कोटा पहुंची हैं. यहां पर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया. वे कोटा ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन भामाशाह मंडी में आयोजित 'सुपोषित मां' अभियान में भाग लेंगी.

Smriti Irani reached Kota, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, स्मृति ईरानी कोटा पहुंची
स्मृति ईरानी कोटा पहुंची

By

Published : Feb 29, 2020, 1:50 PM IST

कोटा. लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला की पहल पर 'सुपोषित मां' अभियान कोटा में शुरू किया जा रहा है. इसे कोटा ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन भामाशाह मंडी अभियान को संचालित करेगा. बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उनकी माताओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी कोटा पहुंची हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोटा पहुंची

एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान काफी धक्का मुक्की भी हुई. स्वागत करने वाले लोगों में विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी, मुकुट नगर, भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, पूर्व महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास और जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन सहित कई नेता शामिल रहे.

यह भी पढे़ं-अहमदाबाद से जयपुर आ रही फ्लाइट के अंदर घुसा कबूतर, यात्रियों ने किया हंगामा

केंद्रीय मंत्री ईरानी दोपहर में आयोजित भामाशाह मंडी में कार्यक्रम में भाग लेगीं. जिसमें महिलाओं को पोषण किट दिए जाएंगे. इस किट में महिलाओं को गेहूं का आटा, चने का आटा, मक्के का आटा, बाजरा आटा, गुड़, दलिया, दाल मसूर, चना, सोयाबीन बड़ी, मूंगफली दाना, भुना चना, खजूर और चावल दिए जाएंगे. यह के किट 1 हजार महिलाओं और किशोरियों को दिए जाएंगे. इसकी शुरुआत जननी सोशल एंड हैल्थ संस्था के डॉ. विपिन योगी व डॉ सुनीता योगी ने पिछले संसदीय क्षेत्रों की कच्ची बस्तियों के 5 हजार किशोरियों और महिलाओं की स्क्रीनिंग की है. जिनमें से इन 1 हजार को चिन्हित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details