कोटा.मौसमी बीमारियों को लेकर कोटा हमेशा रडार पर रहा है. यहां पर मौसमी बीमारियों का खतरा सर्वाधिक है. ऐसे में पिछले 7 दिनों में 105 डेंगू के रोगी सामने आने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं लगातार आ रहे डेंगू के मामलों पर सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर का कहना है कि इस साल बारिश भी हुई है. उसके बाद अभी तापमान अनुकूल होने से मच्छरों की तादाद बढ़ गई है. इससे डेंगू और अन्य बीमारियों के मरीज भी बढ़ गए हैं.
पिछले 7 दिनों में डेंगू के 105 मरीज सामने आए है..जिसके आंकड़े कुछ इस तरह से है.
- 16 अक्टूबर को डेंगू के 15 केस आए सामने
- 15 अक्टूबर को डेंगू के 17 केस आए सामने
- 14 अक्टूबर को डेंगू के 22 केस आए सामने
- 13 अक्टूबर को डेंगू के 08 केस आए सामने
- 12 अक्टूबर को डेंगू के 16 केस आए सामने
- 11 अक्टूबर को डेंगू के 10 केस आए सामने
- 10 अक्टूबर को डेंगू के 17 केस आए सामने
पढ़ें- जैसलमेर में फैल रहा 'डेंगू का डंक', लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
मौसमी बीमारियों से 5 साल में 97 लोगों की मौत
कोटा में मौसमी बीमारियां की बात की जाए तो पिछले 5 वर्ष के आंकड़े भयावह स्थिति को बयां कर रहे हैं. पिछले 5 सालों में 9161 पीड़ित सामने आए हैं. जिनमें से 97 लोगों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है. सर्वाधिक 5 साल में डेंगू के 5074 केस सामने आए हैं. जिनमें 13 की मौत उपचार के दौरान हुई है. सर्वाधिक 74 मौतें स्वाइन फ्लू से पिछले 5 साल में हुई है, जबकि 1809 लोग इससे पीड़ित हुए हैं. मलेरिया की बात की जाए तो पिछले 5 सालों में 1645 मरीज पॉजिटिव है, जिनमें से तीन की मौत भी हुई है. इसी तरह से स्क्रब टाइफस से 326 पीड़ित पिछले 5 सालों में आए हैं. जिनमें सात की उपचार के दौरान मौत हो गई. चिकनगुनिया से भी वर्ष 2016 में 307 लोग पीड़ित हुए थे, हालांकि मृत्यु इससे नहीं हुई है.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: अजमेर में HIV एड्स का कहर, 1 साल में 600 मरीज आए सामने