कोटा.यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गुरुवार को हाड़ौती के दौरे पर थे. उन्होंने कोटा में अपने सिविल लाइंस स्थित निवास पर जन सुनवाई की. जिसमें सैंकड़ो की संख्या में परिवादी पहुंचे और सभी के समस्याओं को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सुना. इसके बाद वे शाम को जयपुर के लिए रवाना हो गए. इसके पहले उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोटा में जहां पर 1500 करोड़ रुपए के काम करवाए जा रहे हैं. यह काम पहले चरण में पूरे हो जाएंगे. इसके बाद इतनी ही राशि के कार्य दूसरे चरण में भी कोटा शहर में स्वीकृत होंगे. जिनको भी इस सरकार के जरिए पूरा करवाया जाएगा.
पढ़ें:लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने सप्त शक्ति कमान की संभाली बागडोर
साथ ही उन्होंने जन सुनवाई के बारे में बोलते हुए कहा कि ट्रांसफर से लेकर लोगों की कई समस्याएं आयी थी. जिनमें साफ सफाई के लेकर, पानी और बिजली की समस्याएं भी थी. कोई व्यक्ति अपनी सड़क को चौड़ा करवाने की इच्छा रखता है. कोई व्यक्ति नाले के पानी की निकासी की मांग रख कर आया था, जिनके कार्य पूरे हो सकते थे. उन सब के कार्यों को पूरा करवाया जाएगा. साथ ही जो कार्य पूरे नहीं हो सकते हैं. उनके बारे में भी परिवारों को बता दिया गया है.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल यूडीएच मंत्री से की उनके नाम का स्मारक बनाने की मांग
राजाराम कर्मयोगी के नेतृत्व में भी एक प्रतिनिधिमंडल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिलने पहुंचा. उन्होंने यूडीएच मंत्री का ही एक स्मारक लगाने की मांग रख दी. चंबल रिवर फ्रंट की सौगात देने के लिए विवेकानंद चौराहा से चंबल रिवर फ्रंट के द्वार तक के मार्ग का नामकरण शांति धारीवाल मार्ग करवाने को का मांग पत्र भी सौपा. इसके लिए कर्मयोगी सेवा संस्थान के कलाकारों ने अनूठा तरीका अपनाते हुए शहर के प्रमुख नयापुरा चौराहे पर लोक नृत्य किया और लोक कला और संस्कृति की छटा बिखेरते हुए जुलूस निकाला.