राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने मंत्री भाया पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- भू माफियाओं के फायदे के लिए किया जा रहा काम

कृषि उपज मंडी बारां के मुख्य गेट को बदलने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया पर गंभीर आरोप लगाते हुए, कहा है की भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए मंडी के गेट को बदला जा रहा है. इस संबंध में बारां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कोटा संभागीय आयुक्त केसी मीणा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Jul 10, 2020, 6:59 PM IST

Baran Agricultural Produce Market Main Gate, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री भाया पर लगाया आरोप

कोटा. बारां कृषि उपज मंडी के मुख्य गेट को बदलने का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. इस मामले को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भू माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए मंडी गेट को बदला जा रहा है.

वरिष्ठ जन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव ने कहा कि जिस जगह पर दरवाजा खोला जा रहा है. वहां पर स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप और कई अन्य व्यापारिक संस्थाएं हैं. इसके साथ ही लोगों की आवाजाही भी काफी ज्यादा है. इसके बावजूद गेट को बदला जा रहा है. मुख्य दरवाजे को बदलने से दुर्घटनाएं होंगी. जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना होगा, जबकि खोलने से जिसका फायदा केवल भू माफियाओं को ही होना है.

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री भाया पर लगाया आरोप

भाजपा नेताओं ने कहा कि संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को लेकर कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों से जयपुर में बातचीत करेंगे. वहीं भाजपा नेताओं ने ये भी साफ कहा है कि वे इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. साथ ही हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक हेमराज मीणा, बारां भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, नरेश सिंह सिकरवार व युवा नेता प्रशांत विजयवर्गीय शामिल थे.

पढ़ें:बीजेपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा में लगाया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

करीबियों ने पहले ही जमीन का सौदे कर लिया

गालव ने कहा कि किसानों की सुविधा की दृष्टि से गेट को मेलखेड़ी रोड की तरफ वैकल्पिक तौर पर खोला गया था, लेकिन स्थानीय मंत्री ने भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से पूर्व नियोजित तरीके से कलमंडा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को भी मेलखेड़ी रोड पर ले जाना चाहते हैं. उनके कई करीबी लोगों ने यहां पर जमीन का व्यापार पहले ही कर लिया है। इसलिए पीछे का गेट खोलकर व्यक्तिगत लाभ उन लोगों को पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details