कोटा. बारां कृषि उपज मंडी के मुख्य गेट को बदलने का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. इस मामले को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भू माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए मंडी गेट को बदला जा रहा है.
वरिष्ठ जन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव ने कहा कि जिस जगह पर दरवाजा खोला जा रहा है. वहां पर स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप और कई अन्य व्यापारिक संस्थाएं हैं. इसके साथ ही लोगों की आवाजाही भी काफी ज्यादा है. इसके बावजूद गेट को बदला जा रहा है. मुख्य दरवाजे को बदलने से दुर्घटनाएं होंगी. जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना होगा, जबकि खोलने से जिसका फायदा केवल भू माफियाओं को ही होना है.
भाजपा नेताओं ने कहा कि संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को लेकर कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों से जयपुर में बातचीत करेंगे. वहीं भाजपा नेताओं ने ये भी साफ कहा है कि वे इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. साथ ही हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक हेमराज मीणा, बारां भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, नरेश सिंह सिकरवार व युवा नेता प्रशांत विजयवर्गीय शामिल थे.