कोटा.रामगंजमंडी में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय संस्थाप्रधान वाकपीठ कार्यक्रम का सुभारम्भ मंगलम सभाघर मोड़क में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस डी एम और तहसीलदार रहे. संस्थाप्रधान वाकपीठ समिति अध्यक्ष राजेश मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में वाकपीठ में राजीवगांधी कॅरियर पोर्टल बालसभा प्राथनाओं का सही संचालन करने और स्कूल को किस तरह से चलाए इसके बारे में जानकारियां दी.
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करने में जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी भाग लिया और ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को शिक्षा विभाग की कई गाइड लाइन के बारे में विस्तार से बताया.
इसी के साथ दिनदयाल राठौर प्रधानाचार्य ने स्कूल में मुख्यमंत्री जन सहभागिता से विकास किस प्रकार करवाया जाए विस्तृत जानकारियों से सभी को अवगत की. वहीं संजय मीणा एसपीसी समसा कट की ओर से समग्र शिक्षा अभियान योजनाओं की जानकारी दी गई.
यह भी पढे़- राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित, मतदान 27 अगस्त को
कार्यक्रम में दिनेश कुमार मीणा ने सरकारी स्कूलों में चलने वाली अनापूर्ण दुग्ध योजना और एम डी एम पर प्रभावीशाली क्रियान्वयन की जानकारी दी. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा ब्लॉक के श्रेष्ठ विधालयों की ओर से प्रस्तुतिकरण किया गया. इस कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी सरकारी स्कूलों के संस्थाप्रधानों ने भाग लिया और स्कूल संचालन की प्रतिक्रिया के बारे में जानकारियां हासिल की.