कोटा:शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में नहर के नजदीक स्थित मकान में अधजली लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में हत्यारे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारा कोई और नहीं मृतक के साथ ही रूम शेयर कर रहने वाला उसका दोस्त निकला. जिसने पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद ही मृतक पर हमला कर उसकी हत्या (Murder in kota) कर दी.
इस हत्या को हादसा बताने के लिए पहले करंट से झुलसाया और इसके बाद शव में आग लगा दी. बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि रामगंजमंडी इलाके के सातलखेड़ी निवासी 42 वर्षीय बजरंग लाल माली का शव अधजली हालत में मिला था. जिसकी हत्या उसके साथ रहने वाले धनराज मीणा ने पैसों के लेनदेन के चलते की थी. इस संबंध में बजरंग लाल के बेटे दीपक मेवाडा ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था.
शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि मृतक बजरंग लाल अपने परिवार से विवाद के चलते कोटा में रह रहा था. सोमवार 27 दिसंबर की रात देर रात उसने अपने साथ ही रूम शेयर करके रह रहे धनराज मीणा उर्फ भूरिया के साथ शराब पी थी.(Drunken Murder) इसी दौरान पैसे को लेकर विवाद हो गया. जिसमें बजरंग लाल ने धनराज मीणा को चांटा मार दिया. इसके बाद बजरंगलाल को शक हो गया कि धनराज उसके साथ मारपीट कर सकता है. ऐसे में वह कमरे में चला गया और कमरे को अंदर से बंद कर लिया.
पढ़ें- Fire Broke Out At Gas Refilling Shop: कोचिंग एरिया में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान लगी भीषण आग, कई गुमटियां जली
हत्या करके सो गया, उठने पर शव को जलाया
बजरंग लाल मीणा से चांटा खाने के बाद नाराज धनराज मीणा ने लोहे की एंगल उठाई. इसके बाद दरवाजे की कुंडी तोड़ दी. साथ ही वह कमरे में अंदर प्रवेश कर गया. जहां पर लोहे की एंगल से बजरंगलाल पर हमला शुरू कर दिए. बजरंग लाल के सिर, पैर और हाथों पर हमला किया गया. इससे बजरंग लाल की मौत हो गई. इसके बाद धनराज भी सो गया. धनराज के जागने के बाद उसे लगा कि अब यह मामला बिगड़ गया है. इस हत्या को उसने हादसा बताने की कोशिश की और शराब की बोतलें अन्य सभी सामान मौका स्थल से दूर जाकर फेंक दिए. यहां तक की पूरी पुलिस कार्रवाई के दौरान भी आरोपी धनराज मीणा मौजूद रहता था ताकि किसी को शक नहीं हो.