कोटा. कोरोना वायरस का कहर कोटा और झालावाड़ दोनों जिलों में जमकर बरप रहा है. इन जिलों में अब तक 74 मरीज पॉजिटिव आ गए हैं. इनमें से एक मरीज की मौत ही कोटा में हो चुकी है. हालांकि कोटा और झालावाड़ के 63 पॉजिटिव मरीजों का इलाज कोटा मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में किया जा रहा है.
जहां चिकित्सकों की मेहनत के बाद 27 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन राहत की सांस ले रहा है. जिन मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनमें मरीजों में 27 मरीज शामिल है। जिनमें से 13 झालावाड़ के हैं। इनमें 16 मरीजों की पहली बार और 11 मरीजों की दूसरी बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ेंःअंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग