कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर एसपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 23 नवंबर को कुन्हाड़ी थाना इलाके में शादी में आई थी.
इसी दिन बूंदी जिले के अजंता निवासी महावीर मीणा आया और पीड़िता को चलने को कहने लगा. पीड़िता के मना करने पर पर्स छीन कर भाग गया. वहीं पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर दूसरे दिन महावीर मीणा ने पर्स देने के बहाने कुन्हाड़ी इलाके में बुलवाया और जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसने पीड़िता के साथ में जबरदस्ती की और अश्लील वीडियो बना लिया.