कोटा.रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर भाजपा सरकार की योजनाओं पर अपना नाम लगाकर श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में चार वार्ड नगर निगम में आते है, इनके कार्यों के लिए स्वायत शासन मंत्री से मिला तो उन्होंने जवाब दिया कि विचार क्या करोगे नगर निगम तो हमारी ही रहेगी.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर दिलावर ने साधा निशाना पढ़ें: पायलट-गहलोत में खूब चले शब्दों के तीर, गहलोत के '10 मिनट' पर पायलट ने जो कहा...सब देखते रह गए
दिलावर ने कहा कि कोटा शहर में लगातार आपराधिक वारदातें हो रही है. चेन स्नैचिंग, लूट और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है. इनको किस आधार पर जनता वोट देगी. गुंडे बदमाश हमारी सरकार में बिल में छुपे हुए थे. कांग्रेस की सरकार आते ही बदमाशों ने अपनी सरकार समझ कर वारदातों पर उतर आए. कांग्रेस इसलिये इनको छूट दे रही है क्योंकि ये उनके वोटर्स है.
उन्होंने धरीवाल को नसीहत देतें हुए कहा कि ये बलात्कारियों और अपराधियों का साथ देना छोड़ दे. और इनपे लगाम कसे. यह आपके रिस्तेदार लगते हैं क्या. या ये चुनावी वादा करके आये थे कि माता और बहनों से बलात्कार करना हम तुम्हें कुछ नहीं कहेंगे. इनको छूट देकर लोगो को मरवा रहे हो यह आपको शोभा नहीं देता.