कोटा.राजस्थान सरकार ने अनलॉक में निजी बसों के संचालन को मंजूरी दे दी है. लेकिन कोटा संभाग के निजी बस संचालकों ने हड़ताल की चेतावनी दी है. निजी बस मालिकों का कहना है कि सरकार ने केवल टैक्स वसूली के लिए ही बसों को चलाने की अनुमति दी है. जबकि उनकी टैक्स माफी की मांग को पूरा नहीं किया गया. अगर उनकी मांगों को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास या राजस्थान सरकार आश्वासन नहीं देती है तो हाड़ौती के चारों जिलों की 750 से ज्यादा निजी बसों का संचालन नहीं होगा.
पढे़ं: नवजात के शव को अस्पताल अधीक्षक की टेबल पर रखकर दादी ने पूछा- हमारा नवजात कैसे मरा
बस मालिक संघ के प्रदेश महासचिव और कोटा संभाग के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने कहा कि डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में पिछले 2 महीने से उनकी बसें खड़ी हुई हैं. पूरा सीजन पिछले साल भी कोरोना के चलते खराब हो गया था. इस साल भी ऐसा ही हुआ है.
निजी बस संचालकों ने सरकार से निम्न मांगे की
- स्टेट कैरिज की बसों का 1 साल का टैक्स माफ किया जाए
- राजस्थान सरकार रेलवे और रोडवेज की तर्ज पर डीजल में सब्सिडी दे
- सब्सिडी नहीं देने पर सरकार 40 फीसदी किराया बढ़ाने की अनुमति दे
- बस मालिकों को सीएनजी किट लगाने के लिए दो लाख रुपये की सब्सिडी दे या फिर बिना ब्याज के पैसे मुहैया करवाए
- राजस्थान सरकार केंद्र सरकार से निजी बसों के बीमा की अवधि 1 साल के लिए बढ़ाने की मांग करे