कोटा. मकबरा थाना इलाके में हाल-फिलहाल में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. जिसके चलते यहां 6 अप्रैल से लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया है. लेकिन जैसे ही कर्फ्यू हटाने की घोषणा हुई तो, करीब 40-50 लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए घंटाघर के पास एकत्रित हो गए. इनमें से करीब 20 लोगों ने तो, मास्क तक नहीं पहन रखा था.
कोटा शहर में लगातार बढ़ते पॉजिटिव मरीजों के कारण मकबरा थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल को कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं, कोरोना के केस कम होने के बाद गुरुवार को जैसे ही कर्फ्यू हटाने की घोषणा हुई, तो खुशी मनाने के लिए करीब 40 से 50 लोग एक साथ घंटाघर के पास एकत्रित हो गए. कई लोगों ने तो मास्क तक लगाना भूल गए. वहीं, इस दौरान इनके पास खड़े पुलिसकर्मी भी तमाशबीन बने रहे. चुपचाप खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखते रहे. किसी ने भी इन लोगों को समझाने तक का प्रयास नहीं किया.