कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड में इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस (CBSE improvement exam 2022) और कंपार्टमेंट एग्जामिनेशन (CBSE compartment exam 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. एजुकेशन ईयर 2021-22 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में परिणाम 'कंपार्टमेंट' और 'पास' घोषित किया गया है. जो विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं या किसी एक विषय में अपनी परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एक से अधिक विषयों में इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 की फरवरी 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं तक इंतजार करना होगा. एक से अधिक विषयों में इंप्रूवमेंट आफ परफॉर्मेंस के इच्छुक विद्यार्थी बोर्ड 2023 की परीक्षाओं में शामिल होकर ही यह प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने स्कूल से जरूर संपर्क करें. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई है. लेट फीस के साथ विद्यार्थी 1 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इसकी सामान्य फीस 300 और लेट फीस 2000 रुपए तय की गई है.