राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CBSE: इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस और कंपार्टमेंट एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए Last Date... - CBSE compartment exam form

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस और कंपार्टमेंट एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. विद्यार्थी 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

CBSE
CBSE

By

Published : Jul 28, 2022, 7:38 AM IST

कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड में इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस (CBSE improvement exam 2022) और कंपार्टमेंट एग्जामिनेशन (CBSE compartment exam 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. एजुकेशन ईयर 2021-22 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में परिणाम 'कंपार्टमेंट' और 'पास' घोषित किया गया है. जो विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं या किसी एक विषय में अपनी परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एक से अधिक विषयों में इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 की फरवरी 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं तक इंतजार करना होगा. एक से अधिक विषयों में इंप्रूवमेंट आफ परफॉर्मेंस के इच्छुक विद्यार्थी बोर्ड 2023 की परीक्षाओं में शामिल होकर ही यह प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने स्कूल से जरूर संपर्क करें. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई है. लेट फीस के साथ विद्यार्थी 1 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इसकी सामान्य फीस 300 और लेट फीस 2000 रुपए तय की गई है.

पढ़ें- कम मार्क्स से डिस्टर्ब नहीं होना है.. सीखें इनसे जो हारकर 'बाजीगर' बने हैं

बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस और कंपार्टमेंट परीक्षा के विषयों की सूची भी प्रकाशित की गई है. जिसके अनुसार 12वीं कक्षा में 79 और दसवीं कक्षा में 33 विषयों में परीक्षाएं आयोजित होगी. ये परीक्षाएं आगामी 23 अगस्त से टर्म 2 के सिलेबस पर आयोजित की जाएंगी.

कोविड-19 के चलते देश के इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल-आईटी व सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स (सीएफटीआई) के बी टेक कोर्सेज में प्रवेश के लिए बोर्ड प्रतिशत की पात्रता को अस्थायी तौर पर हटा लिया गया था. अब हालात सामान्य होने के चलते साल 2023 में बोर्ड प्रतिशत की पात्रता बाध्यता दोबारा लागू कर दी जाएगी. ऐसी स्थिति में जो विद्यार्थी किसी एक विषय में इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details