कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एसएसबी बिल्डिंग का दौरा किया. बिरला ने अस्पताल के सभागार में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, सीएमएचओ बीएस तंवर और तीनों अस्पतालों के अधीक्षकों के साथ शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बारे में चर्चा की.
इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सरदाना ने बताया की अस्पताल में वर्तमान में 700 बेड की व्यवस्था है, साथ ही तीन ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं, 800 सिलेंडर की भी व्यस्था है, लेकिन लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में और सिलेंडरों की व्यवस्था करने की आवश्यकता है, जिसके लिए अस्पताल में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन की उपलब्धता पर भी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से जानकारी ली. वर्तमान में अस्पताल के पास 1400 इंजेक्शन मौजूद हैं.