राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ ओम बिरला की बैठक, बोले- नहीं होने देंगे Corona Vaccine की कमी

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एसएसबी बिल्डिंग का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को दौरा किया. बिरला ने अस्पताल के सभागार में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और प्रशासन से शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की. इस पर बिरला ने कोविड वैक्सीन और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं आने के लिए आश्वासन दिया.

ओम बिरला ने ली बैठक, Kota Medical College administration
ओम बिरला ने ली बैठक

By

Published : Apr 10, 2021, 5:43 PM IST

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एसएसबी बिल्डिंग का दौरा किया. बिरला ने अस्पताल के सभागार में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, सीएमएचओ बीएस तंवर और तीनों अस्पतालों के अधीक्षकों के साथ शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बारे में चर्चा की.

इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सरदाना ने बताया की अस्पताल में वर्तमान में 700 बेड की व्यवस्था है, साथ ही तीन ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं, 800 सिलेंडर की भी व्यस्था है, लेकिन लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में और सिलेंडरों की व्यवस्था करने की आवश्यकता है, जिसके लिए अस्पताल में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन की उपलब्धता पर भी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से जानकारी ली. वर्तमान में अस्पताल के पास 1400 इंजेक्शन मौजूद हैं.

यह भी पढ़ेंःयुवती ने मंत्री खाचरियावास के बंगले पर किया खूब हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएस तंवर ने कोटा में वैक्सीन की डोज समाप्ति के बारे में अवगत कराया. इस पर बिरला ने तुरंत केंद्रीय सचिव से इस संबंध में वार्ता कर वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए बात की. वार्ता के दौरान लोकसभा स्पीकर ने चिंता जाहिर की है कि जिस गति से लगातार महामारी बढ़ रही है इसे काबू करना बेहद जरूरी है.

उन्होंने नए कोटा क्षेत्र में महावीर नगर, दादाबाड़ी से संक्रमितों की ज्यादा संख्या को देखते हुए उचित कदम उठाने की बात कही. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. बिरला ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से अपील की है कि लोगों को आपने धार्मिक वैवाहिक आयोजनों में कमी लानी चाहिए, साथ ही लोगों की संख्या को भी कम करना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details