कोटा.देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) के चौथे सेशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने आवेदन तिथि में विद्यार्थियों को छूट दी है. विद्यार्थी चौथे सेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. जिसमें विद्यार्थी 11 अगस्त रात 9:00 बजे तक आवेदन कर पाएंगे. चौथे और अंतिम सेशन की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और 1 और 2 सितम्बर को आयोजित की जाएगी.
इस सेशन के लिए सात लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं. निजी करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि चौथे सेशन की परीक्षा के लिए 50 हजार से अधिक नए विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं. ये वो विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पूर्व में तीनों सेशन की परीक्षा नहीं दी. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में चारों सेशन के लिए आवेदन किया हुआ है और अब वे चौथे सेशन के लिए अपने परीक्षा केन्द्र, कैटैगिरी, स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी, स्वयं की समस्त जानकारी, एकेडमिक डिटेल्स, अपलोड दस्तावेज आदि में बदलाव करना चाहते हैं तो वह अपने रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन पर जाकर अपनी आवशयकता अनुसार इन प्रविष्टियों में बदलाव कर सकते हैं.