कोटा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने NH-27 और 52 की क्रॉसिंग को खत्म करने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा लागत का फ्लाईओवर बनाया. लेकिन आर्मी की आपत्ति के चलते ढाई साल बाद भी यह फ्लाईओवर शुरू नहीं हो पाया है.
फ्लाईओवर पूरा बनकर तैयार है, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी आर्मी की आपत्तियों को दूर नहीं कर पा रहे हैं. इसके चलते इससे आवागमन शुरू नहीं हो पाया. हालात ऐसे हैं कि इस फ्लाईओवर के दोनों छोर पर बड़े-बड़े पत्थर और सीमेंट कंक्रीट से बने हुए स्ट्रक्चर रखे हुए हैं. ताकि यहां से कोई वाहन न गुजर सके. पैदल राहगीरों को रोकने के लिए कांटों की बाड़बंदी की हुई है. आर्मी के जवान यहां पर लगातार मॉनिटरिंग करते हैं, ताकि किसी भी तरह की गतिविधि को तुरंत रोका जा सके.
इस फ्लाईओवर के शुरू नहीं होने के चलते झालावाड़ से जयपुर जाने वाले वाहनों को कोटा की तरफ से मोड़ा जाता है. इसके अलावा जयपुर जाने वाले सभी वाहनों को चित्तौड़ से कोटा की तरफ आ रहे वाहनों को क्रॉस करना पड़ता है. इसके चलते दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. क्योंकि चित्तौड़ से कोटा आने वाले एनएच-27 पर भी काफी ट्रैफिक रहता है.
बारां-झालावाड़ से जयपुर जाने वाले वाहनों के लिए बना था फ्लाईओवर
नेशनल हाईवे 27 पर हैंगिंग ब्रिज के बाद कोटा से चित्तौड़गढ़ जाने वाली लेन पर नांता इलाके में करीब 1200 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया गया है. इसका उद्देश्य झालावाड़, बारां और कोटा की तरफ से जयपुर जाने वाले वाहनों को बिना हाईवे क्रॉस किए फ्लाईओवर के जरिए बाईपास करना था.
ताकि नीचे चल रहे हाईवे पर किसी भी तरह का व्यवधान नहीं हो. फ्लाईओवर बनकर खड़ा है. इसके बावजूद वाहनों को एनएच 27 को क्रॉस करके ही गुजरना पड़ रहा है. जबकि जिस तरह एनएच 27 व 52 पर अनंतपुरा में अलग हो रहे हैं, वहां भी फ्लाईओवर है, ताकि बारां, कोटा या चित्तौड़गढ़ की तरफ से आने वाले वाहन आसानी से बिना हाईवे क्रॉस किए निकल सकें.