कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 है जो कि 2:00 बजे से शुरू है. इसके लिए 11:30 बजे से विद्यार्थियों को सेंटर पर प्रवेश देना शुरू किया गया था. साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार टाइम स्लॉट कोविड-19 की वजह से अलग-अलग बैठे थे, ताकि विद्यार्थियों की भीड़ नहीं हो.
स्टूडेंट्स गाइडलाइन के तहत स्वर्ण आभूषणों को पहनकर आने से मना किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी कई विद्यार्थी स्वर्ण आभूषण पहनकर भी पहुंचे. जिनको की सेंटर पर एंट्री देने के पहले खुलवाया गया. काफी संख्या में उनके पैरेंट्स भी भीड़ करके खड़े हुए थे, जिन पर इस बार पुलिस ने काफी सख्ती की. खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन मौके पर पहुंचे और उन्होंने इन पैरंट्स को सेंटर से 200 मीटर दूर तक खदेड़ा.
पढ़ें :Exclusive: राजस्थान ACB ने बदला 'स्टाइल', नतीजा- 8 महीने में ट्रैपिंग का 'तिहरा शतक'
काफी संख्या में सेंटर के बाहर यह भीड़ थी, जिसको की पूरी तरह से साफ कर दिया गया. अब यह सभी पेरेंट्स सेंटर से 200 मीटर दूर ही इंतजार कर रहे हैं. पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन का कहना है कि बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता सभी सेंटरों पर तैनात किया गया है. साथ ही आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि कोटा में 56 सेंटरों पर 21,000 विद्यार्थी थे, जो यूजी 2021 की परीक्षा को देने पहुंचे.
मेडिकल कॉलेज में भी हुई अटेंडेंस...
राजस्थान के कई जिलों और शहरों से पुलिस और एसओजी ने कार्रवाई करते हुए नीट यूजी 2021 परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कार्रवाई की है. दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी काफी शक्ति कॉलेज में की गई है. एमबीबीएस अध्ययनरत सभी स्टूडेंट पर नजर रखी जा रही है, ताकि कोटा मेडिकल कॉलेज में तो स्टूडेंट के ऊपर मेंटर भी प्रिंसिपल डॉक्टर विजय सरदाना ने लगा दिए हैं. इन स्टूडेंट्स की तीन बार अटेंडेंस करने के निर्देश सरकार ने दिए थे, उसके पालना भी कोटा में की गई है.
मास्क में ब्लूटूथ होने की शिकायत पर हुई चेकिंग...
परीक्षा में बच्चे पारदर्शी पानी की बोतल सैनिटाइजर मास्क अंदर ले जा सकते थे. पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना था और अपना प्रवेश पत्र भी लेकर पहुंचना था. इसके अलावा एक ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर पहुंचना था. इसके बावजूद भी विद्यार्थी कई सारे अन्य सामानों को लेकर चले गए, जिनको बाहर रखवा दिया गया. काफी गहन जांच की गई है, जिसमें कि मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए थे. मास्क में भी ब्लूटूथ लगाने के बाद सामने आई थी. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों के मास्क और उनके ले जाए गए साधनों को भी देखा गया. विद्यार्थियों को पेन परीक्षा के दौरान ही अंदर उपलब्ध करवाया गया.
रास्तों को कर दिया सील, अवैध खड़ी हुई गाड़ियां भी हटाई...
पुलिस की सख्ती के चलते इस बार काफी कुछ बदला हुआ था. पुलिस ने जहां जहां भी एग्जाम था. उसके सामने के पूरे रास्ते को सील कर दिया और जवानों की तैनाती कर दी. इस पूरी परीक्षा के दौरान करीब 1500 से ज्यादा पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही अवैध रूप से जो लोग वाहनों की पार्किंग सेंटर के आसपास कर गए थे, उनको हटाया गया है. जिन लोगों ने गाड़ी खुद नहीं हटाई उनको क्रेन की मदद से उठवा कर भेज दिया गया, ताकि रास्ता पूरी तरह से क्लियर रहे.