कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को ईद-उल अजहा पर नमाजियों ने अपने घरों में रहकर ईद की नमाज अदा की. वहीं मस्जिदों में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पांच नमाजियों को ही ईदगाहों पर नमाज अदा करने की परमिशन दी गई थी. जिसके चलते किशोरपुरा स्थित मुख्य ईदगाह पर शहर काजी अनवर अहमद सहित पांच नमाजियों ने नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
शहर काजी अनवर अहमद ने मुबारकबाद देते हुए बताया कि ईद-उल-अजहा के दिन एक आइडियल लाइफ के इंसान का जो कैरेक्टर है, उसे दुनिया के सामने पेश करना है. वह आइडियल कैरेक्टर हजरत इब्राहीम हज अल्लाह का है, जो खुदा के पेगम्बरों में से एक है. दुनिया के सामने जिस पैगाम को पहुंचाया, उस पैगाम के लिए क्या-क्या मुसीबतें और मुश्किलें सामने आई. जिसमें बादशाह ने आपको सजा दी, आग के अलावा में आपको फेंक दिया, खुदा ने आपको उस आग से निकाला, ऐसे में पहला पैगाम आपका कुर्बानी है.
पढ़ेंः जोधपुर: त्यौहार के चलते ओसियां पुलिस थाने में कोरोना गाइडलाइन को लेकर बैठक