कोटा.8 साल के निराश्रित बालक को चाइल्ड लाइन के जरिए बाल कल्याण समिति ने आश्रय दिया. को-ऑडिनेटर कल्पना प्रजापति और रेखा ने आश्रय के लिए बाल कल्याण समिति सदस्य विमल जैन के समक्ष प्रस्तुत किया.
अनाथ बालक को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया जैन ने बताया कि, बालक की मां एमबीएस चिकित्सालय मे भर्ती थी. मां ने स्वयं की साड़ी में आग लगा ली थी, जिसका इलाज चल रहा था. बालक के पिता ने दो शादी कर रखी है. उसने जली हुई औरत को भी आकर के नहीं संभाला और बालक अपनी मां के इलाज के लिए 2 मई को मास्क बेचता हुआ पाया गया था.
यह भी पढ़ें:कोटा में कोरोना का कहर, 2 एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया निरस्त
इधर, 5 मई को मां की मृत्यु हो गई और 6 मई को जिसका अन्तिम संस्कार भी अन्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया. बालक को वहां के व्यक्ति ही कपड़े, खाना देकर अपने पास रख रहे थे. उन्होंने इस बालक को चाइल्ड लाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करवाया. बालक की एक बहन भी है, जो सिसवाली में रहती है. जैन ने बालक को मधु स्मृति क्वॉरेंटाइन सेंटर में अस्थाई आश्रय दिया.