कोटा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी प्रकोप तेजी से फैल रहा है. ग्रामीण इलाकों में हालातों को देखते हुए कोटा जिले के रामगंज मंडी विधायक मदन दिलावर ने सरकार को देखते हुए एक वीडियो जारी किया. वीडियो के जरिए रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा है कि रामगंज मंडी के इलाकों में अस्पतालों में अव्यवस्था, डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी, स्टाफ की कमी और एंबुलेंस की कमी के चलते लोगों की मौतें हो रही हैं.
विधायक मदन दिलावर का गहलोत सरकार पर आरोप पढ़ें:CM गहलोत ने हाथ जोड़कर की केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग
बीमारी से ग्रसित गंभीर रोगी को एंबुलेंस तक की नहीं मिल पा रही है. जरूरत पर कोटा से एंबुलेंस भेजी जाती है और तब तक मरीज की हालात और ज्यादा खराब हो जाती है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि रामगंज मंडी इलाके से भेदभाव कर रही है. यहां के हालातों के लिए कलेक्टर, सीएमएचओ, प्रिंसिपल और राज्य सरकार को कई बार अवगत करवाया जा चुका है. विधायक मदन दिलावर ने कहा कि जनता को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिना इलाज के मरने के लिए छोड़ दिया है क्योंकि इन्होंने रामगंज मंडी,चेचट, मोडक और सुकेत के अस्पतालों से डॉक्टर और स्टाफ को अस्पतालों में काम वाले साधन को यहां से कोटा भेज दिया और तो और एंबुलेंस भी कोटा भेज दी गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि हम सब कुछ कर रहे हैं जबकि इनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं, रेगुलेटर तक नहीं है. सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, सरकार से मांग कर चुका हूं और बता चुका हूं कि रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में लोग कोरोना से मर रहे हैं लेकिन गांव में वैक्सीन तक नहीं लग रही है. वैक्सीन के लिए 200 लोगों को बुलाते हैं तो 100 को ही लग पाती है.