राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दहेज प्रताड़ना के बाद अपने पीहर में रह रही विवाहिता ने नींद की गोलियां खाकर की आत्महत्या

बोरखेड़ा थाना इलाके में शुक्रवार को एक विवाहिता ने अज्ञात गोलियों का सेवन करते हुए आत्महत्या कर ली. परिजन बेहोशी की अवस्था में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी. उसके बाद बोरखेड़ा थाना पुलिस एमबीएस अस्पताल पहुंची और महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Married woman living in Pihar commits suicide  कोटा न्यूज  kota news  sleeping pills due to dowry harassment  अज्ञात गोलियों का सेवन  Consumption of unknown pills  एमबीएस अस्पताल  MBS Hospital
नींद की गोलियां खाकर की आत्महत्या

By

Published : Mar 5, 2021, 8:36 PM IST

कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में एक विवाहिता ने अज्ञात गोलियों का सेवन करते हुए आत्महत्या कर ली. परिजन बेहोशी की अवस्था में उसे अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी. उसके बाद बोरखेड़ा थाना पुलिस एमबीएस अस्पताल पहुंची और महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका रेणु कंवर बीते कई सालों से अपने पीहर कोटा ही रह रही थी. साथ ही वह डिप्रेशन का भी शिकार थी और दहेज प्रताड़ना के चलते ही उसने इस तरह का कदम उठाया है.

नींद की गोलियां खाकर की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा थाना इलाके के ग्रामीण पुलिस लाइन में रहने वाली रेणु कंवर बीते 6 सालों से अपने पीहर में ही रह रही है. उसके पिता जुगल सिंह फौज से रिटायर हैं और पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं. रेणु की शादी साल 2012 में करौली के ऋषि पाल सिंह के साथ हुई थी, जिसके बाद वह साल 2014 तक करौली में रही, लेकिन दहेज प्रताड़ना के चलते वो कोटा आ गई. उसके बाद यहीं रह रही थी, उसके एक 6 साल की बच्ची भी है.

यह भी पढ़ें:भाभी से अवैध संबंध के चलते दूर जाने के डर से चचेरे भाई ने की हत्या, डेढ़ साल तक रहा फरार

रेणु बीते कुछ सालों से मेंटल डिप्रेशन में थी, इसके चलते उसने नींद की गोलियों का ज्यादा सेवन कर लिया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. साथ ही उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में बोरखेड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, उसकी मौत की सूचना के बावजूद उसके ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति कोटा नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details