कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में एक विवाहिता ने अज्ञात गोलियों का सेवन करते हुए आत्महत्या कर ली. परिजन बेहोशी की अवस्था में उसे अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी. उसके बाद बोरखेड़ा थाना पुलिस एमबीएस अस्पताल पहुंची और महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका रेणु कंवर बीते कई सालों से अपने पीहर कोटा ही रह रही थी. साथ ही वह डिप्रेशन का भी शिकार थी और दहेज प्रताड़ना के चलते ही उसने इस तरह का कदम उठाया है.
जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा थाना इलाके के ग्रामीण पुलिस लाइन में रहने वाली रेणु कंवर बीते 6 सालों से अपने पीहर में ही रह रही है. उसके पिता जुगल सिंह फौज से रिटायर हैं और पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं. रेणु की शादी साल 2012 में करौली के ऋषि पाल सिंह के साथ हुई थी, जिसके बाद वह साल 2014 तक करौली में रही, लेकिन दहेज प्रताड़ना के चलते वो कोटा आ गई. उसके बाद यहीं रह रही थी, उसके एक 6 साल की बच्ची भी है.