कोटा.कोटा उत्तर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बारां रोड स्थित महालक्ष्मीपुरम वेलफेयर सोसाइटी के छह ऑफिसों को सीज कर दिया है. लंबे समय से नगर निगम फायर सेफ्टी उपकरणों को लेकर नोटिस दे रहा था. उन्हें चेतावनी के नोटिस दिए गए थे कि वह बिल्डिंग की फायर सेफ्टी की कमियों को दूर कर ले, लेकिन सोसाइटी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद गुरुवार को नगर निगम ने ऑफिस सीज करने की कार्रवाई की.
पढे़ं: FCI आगार का मैनेजर और सहायक 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज घसीया ने बताया कि अग्निशमन के उपकरण तो वहां पर स्थापित किए गए हैं, लेकिन एक भी उपकरण कार्यरत नहीं है. सभी लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं, वहीं लंबे समय से बिल्डिंग की फायर एनओसी भी रिन्यूअल नहीं करवाई गई है. इसके लिए भी नोटिस दिया गया था, इन्होंने नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया. इस संबंध में कोटा उत्तर नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत ने टीम गठित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे. महालक्ष्मीपुरम वेलफेयर सोसाइटी में 750 फ्लैट मालिक जुड़े हुए हैं. साथ ही करीब 5000 से ज्यादा लोग इस पूरी सोसाइटी में रहते हैं.
वेलफेयर सोसाइटी का ऑफिस सीज मुख्य अग्निशमन अधिकारी घसीया का कहना है कि कोटा उत्तर की सभी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि अग्नि सुरक्षा के सभी उपकरण अपटूडेट रखें. उनको समय से रिफिल भी कराएं, आग लगने की कोई दुर्घटना होती है तो इन उपकरणों के जरिये तुरंत उसे बुझाया जा सकता है. ताकि जान-माल का नुकसान होने से बचाया जा सके.