कोटा.शहर के महावीर नगर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात चालान बनाने की बात को लेकर काफी हंगामा हुआ. इस मामले में महावीर नगर थाना एसएचओ कलावती चौधरी पर युवक पियूष संग महिला रक्षा वर्मा ने मारपीट का भी आरोप लगा (Lady SHO Slapped a young boy In Kota) दिया. हंगामे के बाद ये लोग थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इस सूचना पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी पहुंच गए. उन्होंने भी इस परिवार का साथ दिया.बाद में रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर भी वहां पर आ गए और थाने पर इन परिवादियों की बात सुनने लगे. इस दौरान देर रात तक हंगामा जारी था.
क्या हुआ था?:मामले के अनुसार बालाजी मार्केट स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी. इसी दौरान स्कूटी सवार पियूष वहां से गुजरा. उसके साथ रक्षा वर्मा और छोटी बच्ची भी थी. जिन्हें पुलिस ने रुकवाया और उनका चालान काटने लगे. इस बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद युवतियां पास में ही खड़े हुए एक चाट के ठेले पर पहुंच गईं. उनके साथ एक छोटी बच्ची भी थी. इस बीच बहस का दौर जारी रहा. एसएचओ ने इस दौरान युवक पर हाथ छोड़ दिया (Lady SHO Slapped a young boy In Kota). बहस बढ़ी फिर युवतियों ने आरोप लगाया कि महावीर नगर थाना एसएचओ कलावती चौधरी ने मारपीट शुरू कर दी.
वीडियो आया सामने:इस पूरे विवाद का एक वीडियो युवतियों की ओर से बनाया गया. जिसमें दोनों ओर से बहस हो रही है. कलावती चौधरी कहती नजर आ रही हैं कि पहले पेट पूजा करोगी उसके बाद में चालान बनवाओगी क्या? तो वहीं युवतियां हाथ न लगाने, मारपीट न करने और 'हम वीडियो बना रहे हैं' कहती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कलावती चौधरी चांटा मारते हुए भी नजर आ रही हैं. इन लोगों ने एसएचओ कलावती चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग रखी है.