राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भगासरा को सार्वजनिक रूप से ट्वीट कर बखेड़ा नहीं करना चाहिए : मुकेश भाकर

लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने शुक्रवार को कोटा में पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव विवाद को लेकर कहा कि सुमित भगासरा को सार्वजनिक रूप से ट्वीट कर बखेड़ा नहीं करना चाहिए, बल्कि साथ बैठकर विवाद का निपटारा करना चाहिए.

Rajasthan Youth Congress Election, Kota News
लाडनूं विधायक मुकेश भाकर

By

Published : Jul 3, 2020, 8:45 PM IST

कोटा. राजस्थान यूथ कांग्रेस के चुनाव संपन्न होने के 4 महीने बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा जिले के दौरे पर आए लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि पार्टी ने जांच के बाद सुमित भगासरा को निर्वाचित होने के बाद भी हटाकर उन्हें विजेता घोषित किया है. उन्होंने कहा कि भगासरा पर पहली बार ऑनलाइन हुए यूथ कांग्रेस के चुनावों मे गड़बड़ी का आरोप था.

राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव विवाद

सुमित भगासरा ने हाल ही में जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि दिल्ली मे एफआईआर दर्ज होने की झूठी बात कहकर जांच के नाम पर परिणाम बदले गए हैं. उन्होंने कहा था कि विजेता होने के बावजूद भी उनको 35 दिन बाद हटा दिया गया और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया.

पढ़ें-तेल पर घमासान: कोटा में ऊंट गाड़ियों पर वाहन लादकर यूथ कांग्रेस ने निकाली प्रदर्शन रैली

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि यूथ कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में आंदोलन कर रही है. कोटा में भी बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया है.

भाकर ने कहा कि इसी कड़ी में हमने 3 सूत्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की है. पहला कार्यक्रम हर विधानसभा स्तर पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. दूसरा कार्यक्रम हर विधानसभा स्तर में प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस के कार्यों को बताया जाएगा. वहीं, तीसरा कार्यक्रम यह रहेगा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए वार्ड स्तर तक कार्य किया जाएगा ओर संगठन को मजबूत किया जाएगा.

कोटा में केंद्र सरकार के खिलाफ किया गया प्रदर्शन...

पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर शुक्रवार को कोटा में यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. संभाग स्तरीय प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटडी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से रैली की शुरुआत की. जिसमें सबसे आगे गधों पर मंत्रिमंडल के पोस्टर चस्पा किए हुए थे और ऊंट गाड़ियों पर बाइक और कार को रखा था.

साथ ही एक पोस्टर पर प्रधानमंत्री समेत भाजपा के कई मंत्रियों के फोटो लगाकर उन्हें रावण के रूप में दर्शाया गया था. ये लोग प्रदर्शन करते हुए गुमानपुरा पेट्रोल पंप से गुमानपुरा रोड होते हुए छावनी चौराहे पर पहुंचे. रैली को शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर ने संबोधित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details