कोटा.शहर जिलाध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय ने कहा कि आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन है, इस दिन कोटा शहर के सभी भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. अब जो संसद में निर्णय लिए जाएंगे वो कश्मीर में लागू होंगे.
जम्मू कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसले को लेकर कोटा कार्यकर्ताओं में खुशी आज से 70 साल पहले भारतीय जनसंघ ने जो सपना देखा था,कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है उसे भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया है. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के लिए जो आंदोलन किया था आज उनका यह सपना पूरा हुआ है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिरिराज गौतम ने कहा कि जम्मू कश्मीर धारा 370 और 35ए का दंश जो चल रहा था उसे भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी एजेंडा बनाया और आज उसे पूरा कर दिखाया है. यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटल फैसले के तहत ही संभव हो पाया है.
पढ़ें.बांसवाड़ा : कुएं के पास खेलते-खेलते पानी में डूब गए बच्चे, 3 की मौत
अब जम्मू कश्मीर के लोग शांति और समृद्धि की ओर आगे बढ़ सकेंगे. शहर जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जो लोगों ने अपना वोट दिया था आज वह साकार होता नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मिलकर काम करने के निर्णय से पूरा देश हर्षोल्लास मना रहा है.
ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ऐश्वर्य सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय देश की जनता के लिए लिया है. भाजपा के युवा नेता रवि चौधरी का कहना है कि मोदी सरकार ने देश के वोटरों को एहसास करा दिया है कि उनकी एक वोट की कीमत और ताकत क्या हो सकती है.