राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दशहरे के एक दिन पहले ही यहां पर जला दिया जाता है रावण

कोटा में शिवपुरा युवा संगठन और यूथ ब्रिगेड एकीकृत युवा संगठन के नेतृत्व में देवनारायण चौक में बीते 5 वर्षों से रामनवमी पर रावण पुतले का दहन किया जाता है. 60 फीट का रावण यहीं के स्थानीय छोटे बड़े बच्चे बड़ी मेहनत से बनाते हैं.

By

Published : Oct 8, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 9:15 AM IST

Ravan's burning of 60 feet in Kota, kota news, कोटा न्यूज

कोटा.शिवपुरा युवा संघटन और यूथ ब्रिगेड एकीकृत युवा संगठन के नेतृत्व में देवनारायण चौक में पिछले पांच वर्षों से रामनवमी को रावण दहन किया जाता है. 60 फिट का रावण यहीं के स्थानीय छोटे बड़े बच्चे बड़ी मेहनत से बनाते है.

कोटा में किया गया 60 फीट के रावण पुतले का दहन

पढ़ेंःकोटाः मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब्त की 5 लाख की अवैध शराब...एक गिरफ्तार

रावण दहन से पूर्व पूरे क्षेत्र में राम लक्ष्मण की झांकी के साथ जुलूस निकालाकर रावण दहन स्थान पर आने के बाद मुख्य अतिथि महापौर महेश विजय ने राम लक्ष्मण का पूजन कररावण के पुतले का दहन किया. रावण के पुतले में जलने में करीब आधा घंटा लगा. वहां काफी लोगों की भीड़ रावण दहन का लुफ्त उठा रही थी.

Last Updated : Oct 8, 2019, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details