कोटा.पुलिस ने पिछले 3 सालों में कोटा के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए मोबाइल को तलाशने के लिए शहर एसपी डॉ. विकास पाठक के निर्देश में अभियान चलाकर 571 मोबाइल रिकवर किए हैं. रिकवर किए गए फोनों की कुल कीमत 57 लाख रुपए से भी ज्यादा है. 9 थानों की पुलिस अब ये मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचा रही है. पुलिस ने ये मोबाइल राजस्थान ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी रिकवर किए हैं. गुमानपुरा थाना पुलिस ने 120, कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने 104, उद्योग नगर में 84, रेलवे कॉलोनी ने 66, बोरखेड़ा ने 56, नयापुरा थाना पुलिस ने 55, कैथूनीपोल ने 44, आरकेपुरम ने 41 विज्ञान नगर ने 6 मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचाएं हैं.
पढ़ें:ब्रह्माकुमारी संस्थान प्रमुख दादी ह्रदयमोहिनी की निकली वैकुंथ रथ यात्रा, लोगों ने फूल बरसा कर दी श्रद्धांजलि
एसपी के निर्देश पर बनी लिस्ट
कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक ने सभी थानों से पिछले 3 सालों में गुम हुए मोबाइलों की लिस्ट मंगवाई. उसके बाद पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश संबंधित थानों को दिए. इसके लिए साइबर सेल को भी अलर्ट किया गया और मोबाइल रिकवर किए गए. पुलिस ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से चोरी हुए मोबाइल रिकवर किए. इस पूरे अभियान को 32 पुलिसवालों की टीम ने अंजाम दिया.
कोटा पुलिस ने 57 लाख रुपए की कीमत के 571 मोबाइल किए रिकवर 40 हजार रुपए तक के मोबाइल लौटाए
पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय भगवंत सिंह सेंगर ने बताया कि जो मोबाइल उन्होंने लौटाए हैं, उनमें अधिकांश एंड्रॉयड फोन हैं. प्रत्येक मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपए से ऊपर है. कुछ मोबाइल 40 हजार रुपए तक के भी हैं. मोबाइल मालिकों को उम्मीद भी नहीं थी कि दो, तीन साल पहले उनके खो चुके मोबाइल उनको वापस मिलेंगे.