कोटा. आरकेपुरम थाना पुलिस ने बाड़मेर जेल से चल रहे डोडा चूरा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है. शहर पुलिस ने डोडा चूरा तस्करी गैंग (Opium doda chura smuggling gang arrested) में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी डोडा चूरा तस्करी के वाहन को एस्कॉर्ट करते थे. इस पूरे अपराध में इनकी गैंग का सरगना और मुखिया जेल में बंद है. हालांकि पुलिस ने अभी उसका नाम उजागर नहीं किया है.
इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मध्य प्रदेश के मनासा पुलिस ने डोडा चूरा से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा था. साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इस ट्रक की एस्कॉर्ट कर रही एक एसयूवी गाड़ी मौके से फरार हो गई. जिसमें कुछ बदमाश भी शामिल हैं. यह सूचना आरकेपुरम थाना अधिकारी को मिली.
पढ़ें:Ajmer Police Exposed Robbery: व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने 48 घंटे में किया पर्दाफाश, 3 आरोपी सहित एक नाबालिग निरुद्ध
पुलिस ने हैंगिंग ब्रिज के नजदीक नाकेबंदी की और इस एसयूवी को रुकवा लिया. जिसमें तीन बदमाश बैठे हुए थे. इनके कब्जे से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में बाड़मेर जिले के खेमाराम जाट, भंवर लाल जाट और उदयलाल ब्राह्मण शामिल हैं.
पढ़ें:Bharatpur Police Action : धौलपुर विधायक गिर्राज मलिंगा को धमकी देने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मध्य प्रदेश की मनासा थाना पुलिस ने ट्रक और दो आरोपियों को पकड़ा है. ये आरोपी उसकी एस्कॉटिंग में जुटे हुए थे. पांचो बदमाश बाड़मेर जेल में एनडीपीएस के मामले में बंद एक अंतरराज्यीय तस्कर गैंग के शार्गिद हैं. वह जेल से ही अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है.