राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: उत्तर और दक्षिण नगर निगम चुनावों में 7 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग - Kota Municipal Corporation Election

जिला निर्वाचन विभाग ने भी अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया है. जिसके तहत कोटा के उत्तर और दक्षिण नगर निगम के 150 वार्डों में 7,09,034 मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे. इसमें कोटा उत्तर के 70 वार्डों में 3,32,655 मतदाता हैं. वहीं, कोटा दक्षिण के 80 वार्डों में 3,76,379 मतदाता हैं.

Kota Municipal Corporation Election
कोटा नगर निगम चुनाव

By

Published : Mar 13, 2020, 11:22 AM IST

कोटा.शहर की दोनों नगर निगम दक्षिण और उत्तर के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों की तलाश तेज कर दी है. जिला निर्वाचन विभाग ने भी अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया है. जिसके तहत कोटा के उत्तर और दक्षिण नगर निगम के 150 वार्डों में 7,09,034 मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे. इसमें कोटा उत्तर के 70 वार्डों में 3,32,655 मतदाता हैं. वहीं, कोटा दक्षिण के 80 वार्डों में 3,76,379 मतदाता हैं.

कोटा नगर निगम चुनाव

दोनों कार्यालयों पर आवेदन करने वालों का तांता भाजपा और कांग्रेस दोनों के शहर कार्यालयों में कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा दिन भर लगा रहता है, जो कि अपने अपने स्तर पर आवेदन फॉर्म दोनों ही पार्टियों ने छपाए गए हैं. इनका वितरण उन्होंने शुरू कर दिया है, ताकि इच्छुक आवेदक इन फार्मों को भरकर अपनी दावेदारी पार्टी तक पहुंचा सके. इन चुनावों में भाजपा जहां पर करेगी की समाजसेवी या समाज से जुड़े हुए जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को टिकट देने की बात कह रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि सर्वे कर जिताऊ प्रत्याशी का चयन किया जाएगा और उसे ही टिकट दिया जाएगा.

कोटा उत्तर नगर निगम

महापौर- एससी महिला

कुल वार्ड - 70

कुल मतदाता - 3,32,655

पुरुष - 1,70,894

महिला - 1,61,759

पढ़ें-कोटा: 70 करोड़ से बनेगी अस्पतालों में बिल्डिंग, मंत्री धारीवाल और रघु शर्मा में किया शिलान्यास

कोटा दक्षिण नगर निगम

महापौर - सामान्य

कुल वार्ड - 80

कुल मतदाता - 3,76,379

पुरुष - 1,93,973

महिला - 1,82,349

ABOUT THE AUTHOR

...view details