कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार देर रात जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एचएल मीणा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. शनिवार को उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जिला जज के समक्ष पेश किया. जहां से 26 अगस्त तक उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया (JK Loan hospital superintendent sent to jail ) है.
हालांकि एसीबी टीम ने खुलासा नहीं किया गया था कि यह रिश्वत की राशि कौन से बिल की एवज में किससे ली है. जेके लोन अस्पताल के सूत्रों से पता चला है कि यह राशि सिक्योरिटी और मेन पावर की कांट्रैक्ट फर्म से ली गई है. इस फर्म का सिक्योरिटी का कांट्रेक्ट 3 महीने पहले खत्म हो गया था. इसके बिलों का करीब 30 लाख रुपए बकाया था. एसीबी ने इस संबंध में जेके लोन अस्पताल से डॉक्यूमेंट भी मंगवाए हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सीआई अजीत बागडोलिया ने बताया कि इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों के बारे में भी पड़ताल की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी के जयपुर के मकान में कोई भी नहीं था. ऐसे में उसे सील कर दिया है. जबकि जयपुर के ही दूसरे मकान की तलाशी के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है.
पढ़ें:ACB Action: 50 हजार की रिश्वत लेते सीएफओ गिरफ्तार, फायर एनओसी देने के एवज में मांगे थे रुपये
संविदा कार्मिकों के संगठन के अध्यक्ष दिलीप सिंगोर का कहना है कि करीब 1600 से ज्यादा कार्मिक संविदा पर एमबीएस, जेकेलोन, नया अस्पताल, रामपुरा व सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में लगे हुए हैं. इनमें कार्मिकों की ईएसआई, पीएफ, बोनस, न्यूनतम मजदूरी, छुट्टी की कटौती, समय पर भुगतान नहीं होना सहित कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षकों को कई बार ज्ञापन और मिलकर शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती है. कई शिकायतें हमारी पेंडिंग रहती हैं.