राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा की फैक्ट्री को राज्य सरकार ने दी अनुमति, हर रोज 15 हजार लीटर बनाएगी सैनिटाइजर

सरकारी और निजी अस्पतालों से लेकर लैब में भी अब सैनिटाइजर नहीं है. ऐसे में इसकी कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने कोटा में एक सैनिटाइजर फैक्ट्री को अनुमति दे दी है. इसके चलते जल्द ही कोटा में भी सैनिटाइजर बनने लगेगा. बता दें कि करीब 15 हजार लीटर सैनिटाइजर रोज बाजार में कोटा की फैक्ट्री से आएगा.

सैनिटाइजर की फैक्ट्री, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोरोना वायरस, kota news
कोटा की फैक्ट्री को मिली सैनिटाइजर बनाने की अनुमति

By

Published : Mar 24, 2020, 6:36 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश सहित देश भर में सैनिटाइजर की कमी आ गई है. सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है. इसके चलते उसके ब्लैक मार्केटिंग भी हो रही है. वहीं हालात ऐसे हो गए हैं कि अब बाजारों में सैनिटाइजर उपलब्ध ही नहीं है. मेडिकल स्टोरों पर सैनिटाइजर बिक्री के लिए भी नहीं है. सरकारी व निजी अस्पतालों से लेकर लैब में भी अब सैनिटाइजर नहीं है.

कोटा की फैक्ट्री को मिली सैनिटाइजर बनाने की अनुमति

ऐसे में इसकी कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने कोटा में एक सैनिटाइजर फैक्ट्री को अनुमति दे दी है. इसके चलते जल्द ही कोटा में भी सैनिटाइजर बनने लगेगा. बता दें कि करीब 15000 लीटर सैनिटाइजर रोज बाजार में कोटा की फैक्ट्री से आएगा. जिससे सैनिटाइजर की कमी दूर होगी. वहीं लोगों को भी राहत मिलेगी. जानकारी के अनुसार कोटा जिले के रानपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स का निरीक्षण मंगलवार को औषधि नियंत्रक संगठन के सहायक औषधि नियंत्रक नरेंद्र कुमार रैगर और औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ. संदीप कुमार कैले ने किया.

पढ़ेंःLOCKDOWN में जलापूर्ति के विशेष इंतजाम, जल भवन में राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष रखेगा नजर

एडीसी नरेंद्र कुमार रैगर ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स का निरीक्षण आज किया गया है. यह निरीक्षण फर्म सैनिटाइजर निर्माण की फैक्ट्री की अनुमति के आवेदन की अनुपालना में था. डीसीओ संदीप कुमार कैले ने कहा कि मौके पर हमने मशीनों को चेक किया है, यहां 15 हजार लीटर सैनिटाइजर का निर्माण रोज होग, जो मार्केट में भी आएगा. उन्होंने कहा कि आरो प्लांट से लेकर हर व्यवस्था को हमने देखा है, जो व्यवस्थित पाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details