कोटा.प्रसिद्ध कोटा दशहरे मेले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिहाज से तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 9 पुलिस उप अधीक्षक, 28 निरीक्षक, 51 उप निरीक्षक, सहित 1700 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. 5 आरएसी की कंपनियां मेले के आयोजन के दौरान तैनात रहेगी. वहीं नियमित मेले के आयोजन के दौरान कुल डेढ़ सौ कैमरों की नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी, हर एक गतिविधि इस दौरान कैमरे में कैद होगी.
कोटा में दहन से पहले रावण के पुतले हुए खड़े, भीड़ जुटना शुरू राष्ट्रीय दशहरा मेला जितना खास होने वाला है, उतना ही खास कोटा पुलिस का इंतजाम भी रहने वाला है. दशहरे मेले के लिए कोटा पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजाम करते हुए एडवाइजरी भी जारी की है, ताकि लोगों को भीड़ का शिकार ना होना पड़े और ना ही किसी परेशानी का सामना करना पड़े.
पढ़ेंःविजयदशमी: राजस्थान में यहां रावण दहन पर खुशी नहीं शोक मनाया जाता है
कोटा पुलिस के इंतजामों के बारे में मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि इस बार दशहरे मेले में रावण दहन के कार्यक्रम में लगभग 3 से 4 लाख लोगों के आने की संभावना है. इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
नियमित मेले के आयोजन के दौरान कुल डेढ़ सौ कैमरों की नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी, हर एक गतिविधि इस दौरान कैमरे में कैद होगी. वहीं पांच ड्रोन कैमरे हवाई मार्ग से भीड़ के बीच नजर रखेंगे. पल-पल की तस्वीर इन दोनों के जरिए पुलिस को मिलेगी.
पढ़ेंःकोटा का 126वां दशहराः 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खड़ा हुआ 15 टन वजनी रावण का कुनबा...
पुलिस का दावा है कि इसके बाद कोई बदमाश पुलिस की नजर से बच नहीं सकता. इसके अलावा अन्य इंतजामों के बारे में बात करते हुए एसपी भार्गव ने बताया कि मेले में एक अस्थाई पुलिस थाना, 6 अस्थाई पुलिस चौकी, 7 वॉच टॉवर व सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.