कोटा.कोविड-19 महामारी के दूसरी लहर से कोटा जिला बुरी तरह से प्रभावित है. हालांकि अब दूसरी लहर में जो मरीजों की संख्या से ज्यादा पहुंच गई थी. उसमें लगातार कमी आ रही है. आज भी कोविड-19 से 525 मरीज ही सामने आए हैं, जबकि सरकारी आंकड़े के अनुसार 6 मरीजों की मौत कोरोना के चलते अस्पतालों में हुई है. इन्हें मिलाकर कोटा के एक्टिव मरीजों की संख्या 8305 है.
दूसरी तरफ ऑक्सीजन प्लांटों के बाहर जो मरीज के परिजनों की भीड़ और लंबी कतारें देखने को मिल रही थी. घंटों की भारी मशक्कत के बाद मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलता था. वह भी अब नदारद हो गई है. इक्के दुक्के मरीज के परिजन ही सिलेंडरों को लेने पहुंचते हैं, जिन्हें आसानी से सिलेंडर भी ऑक्सीजन प्लांट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. डीसीएम रोड स्थित कोटा ऑक्सीजन के प्लांट से ही सिंगल सिलेंडर मरीज के परिजनों को जारी किए जा रहे थे. अब वहां पर मरीज के परिजन कम पहुंच रहे हैं. पहले जहां पर यह संख्या 250 से ज्यादा पहुंच गई थी. रोज इतने सिलेंडर जारी किए जा रहे थे, जबकि अब यह संख्या 120 के आसपास ही है और लगातार इसमें कमी भी आती जा रही है.