कोटा.लोकसभा चुनाव में कोटा बूंदी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष होंगे. ओम बिरला का नाम लोकसभा अध्यक्ष के लिए घोषित होने के बाद ही कोटा के भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हो उठे हैं और कोटा में जश्न की तैयारी शुरू कर दी गई है. बिरला पिछले 16 सालों से कोटा का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं, वह तीन बार विधायक और दो बार कोटा बूंदी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.
सांसद ओम बिरला बनेंगे लोकसभा के नए स्पीकर - new speaker
कोटा बूंदी लोकसभा सीट से सांसद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाएगा. इस सूचना को लेकर कोटा ही नहीं पूरे हाड़ौती में खुशी की लहर दौड़ गई है.
कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला बने लोकसभा के नए स्पीकर
2003 से 2008 वाली वसुंधरा राजे की नेतृत्व वाली राजस्थान भाजपा सरकार में संसदीय सचिव भी बने थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला ने अपने नजदीकी उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा को 2,79000 वोटों से शिकस्त दी थी. हालांकि बिरला और उनकी पूरी कोर टीम कोटा में मौजूद नहीं है वह सब दिल्ली ही है. इसके बावजूद कोटा में खुशी के ढोल नगाड़े बजने लगे है.