कनवास (कोटा). सोमवार से स्कूल खुलने के साथ ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है. गैरहाजिर मिलने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसा ही मामला कोटा के कनवास में सामने आया.
कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा के निर्देश पर सोमवार को कनवास तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा ने सरकारी स्कूल कुराड और देवली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुराड़ की प्रधानाचार्या भूमिका अग्रवाल उपस्थित मिली. इस दौरान तहसीलदार ने हाजरी रजिस्टर देखा तो सामने आया कि स्कूल से 8 कार्मिक (प्रमोद कुमार शर्मा, विजय कुमार, नयन कुमार मेवाडा, सुमन शर्मा,साजिदा, भारती, सीमा गौत्तम, अनु सामरिया) गैरहाजिर थे.
पढ़ें- Vaccination और Lockdown के कारण रुका रक्तदान, जयपुर के अस्पतालों में ब्लड की कमी
अनुपस्थित मिले इन कार्मिकों का अवकाश के लिए कोई प्रार्थना-पत्र भी उपस्थिति रजिस्टर में नहीं था. तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा देवली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया. जहां सुरेश कुमार मीना, नीलकमल शर्मा, अनिता कुशवाहा, सरला कुमारी, कृष्णा कुमारी, नीलू पारेता,चन्द्रकला वर्मा, रामप्यारी नामा,महेन्द्र सिंह अनुपस्थित मिले.
दोनों विद्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति के मामले में तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा ने एसडीएम राजेश डागा को अवगत कराया है. एसडीएम डागा ने इसे गम्भीरता से लेते हुए दोनों विद्यालयों के 15 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.