राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, श्रीकुल्लम शक्तिपीठ पर फहराया स्वर्ण ध्वज - कोटा दौरे पर कलराज मिश्र

राज्यपाल कलराज मिश्र आज संक्षिप्त दौरे पर कोटा आए हैं. विशेष विमान के जरिए वे जयपुर से 11:30 बजे कोटा पहुंचे. जहां पर प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने राज्यपाल की अगवानी की. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया किया.

कोटा न्यूज , Rajasthan News
राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Oct 14, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 8:12 PM IST

कोटा.प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र संक्षिप्त दौरे पर कोटा आए हैं. विशेष विमान के जरिए वे जयपुर से 11:30 बजे कोटा पहुंचे. जहां पर प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने राज्यपाल की अगवानी की. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया किया. इसके साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से पूरे प्रोटोकॉल के जरिए उन्हें स्टेशन इलाके की तरफ ले जाया गया है. इसके बाद वे श्रीकुल्लम शक्तिपीठ पहुंचे और वहां स्वर्ण ध्वज फहराया.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया कन्या पूजन

श्रीकुल्लम शक्तिपीठ पर राज्यपाल ने करीब एक घन्टे तक पूजा की. राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज यहां पर मैंने पूजा की है. नवरात्रि के समय पूजा महत्वपूर्ण समय होता है. पूजा के साथ ही मैंने एक छोटी बच्ची, जो मां के रूप में विद्यमान थी, उसका कन्या पूजन किया है.

पढ़ें- चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस के 11 एंबुलेंस को CM गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पीठाधीश्वर नीतिअंबा माता का कहना है कि श्रीकुल्लम शक्तिपीठ पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूजा अर्चना की. उन्होंने स्वर्ण ध्वजा को स्थापित किया है. यह लहराई नहीं जाती है, इसे शाम के समय स्थापित करवा दिया जाएगा.

राज्यपाल कलराज मिश्र

पीठाधीश्वर का दावा, देश में कहीं भी स्थापित नहीं 52 शक्ति यंत्र

उन्होंने दावा किया है कि यहां पर जो मूर्तियां स्थापित की गई है वह महाबलीपुरम दक्षिण भारत से मंगाई गई है. साथ ही विश्व के जो 52 शक्तिपीठ है जहां पर सती के अंग गिरे थे वहां पर सभी जगह यंत्र बन गए हैं. ऐसे में इस शक्तिपीठ में भी इन 52 यंत्रों को स्थापित किया गया है. जिसमें कुछ तो वह किए हैं और कुछ दृष्टिगत भी रखे गए हैं. जो लोगों को नजर आ जाते हैं ऐसा पूरे विश्व में एक जगह पर 52 यंत्रों को स्थापित होने वाला शक्तिपीठ कहीं नहीं है.

रैंकिंग में नहीं पिछड़े विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय भाषाओं में भी हो तकनीक व विज्ञान के कोर्स...

राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में कोटा के चारों विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नहीं नई शिक्षा नीति के आधार पर ही विद्यार्थियों के लिए कोर्सेज तैयार किए जाएं. तकनीकी शिक्षा के कोर्सेज में कौशल प्रशिक्षण पर ध्यान दिया जाए और ओपन यूनिवर्सिटी भी लगातार कोर्सेज को अपडेट करें. साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में फैकल्टी के खाली पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई करने और पदोन्नति के संबंध में भी समय से कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है.

साथ ही उन्होंने सभी विश्वविद्यालय के लिए निर्देशित किया है कि रैंकिंग की दौड़ में पिछड़ने नहीं चाहिए. तकनीकी और विज्ञान विषय के कोर्सेज को अंग्रेजी के साथ हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओ में भी तैयार किए जाने पर बल दिया। कोर्सेज रोजगारोन्मुखी व व्यावसायिक शिक्षा के जरिए आत्मनिर्भर भारत की सोच को व्यवहारिकता में लाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने शिक्षा में नवाचार लगातार करने और समय के साथ अनुकूल शिक्षा देने के लिए भी निर्देशित किया।इस दौरान राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द जायसवाल, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरएल गोदारा, कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीसी जोशी, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरए गुप्ता ने प्रेजेंटेशन से शैक्षणिक विकास व भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

Last Updated : Oct 14, 2021, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details