राजस्थान

rajasthan

जेईई मेन फरवरी: एग्जाम में पूछे गए 20 सवालों पर फैकल्टी और स्टूडेंट ने जताई आपत्ति, 6 पर बोनस अंकों की मांग

By

Published : Mar 2, 2021, 10:41 PM IST

जेईई मेन परीक्षा फरवरी के रिकॉर्डेड रेस्पोंस और आंसर का मंगलवार को मिलान किया गया. इस दौरान स्टूडेंट्स को कई सवालों पर आपत्तियां भी रही. इन सवालों के जवाबों को लेकर स्टूडेंट्स ने कोचिंग संस्थानों के एक्सपर्ट्स से चर्चा की और उसके बाद 20 ऐसे सवालों के जवाब सामने आए, जिसमें एनटीए और कोचिंग इंस्टिट्यूट के एक्सपर्ट की राय अलग-अलग थी.

जेईई मेन फरवरी के सवाल पर आपत्ति, Objection to the question of jee main february
स्टूडेंट ने 6 आंसर पर बोनस अंकों की मांग

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इन आयोजित की गई जेईईमेन फरवरी के प्रश्न पत्र आंसर की ओर रिकॉर्डेड रिस्पांस पर स्टूडेंट्स ने आपत्ति जताई है. स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस और आंसर का मिलान किया. स्टूडेंट्स के कई सवालों पर आपत्तियां भी रही. इन सवालों के जवाबों को लेकर स्टूडेंट्स ने कोचिंग संस्थानों के एक्सपर्ट्स से चर्चा की और उसके बाद 20 ऐसे सवालों के जवाब सामने आए. जिसमें एनटीए और कोचिंग इंस्टिट्यूट के एक्सपर्ट की राय अलग-अलग थी.

पढ़ें-शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा का ओम बिरला ने किया अनावरण, मौजूद लोगों की आंखें हुई नम

एक निजी इंस्टिट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट के अध्ययन के बाद तीन दिनों में 6 पारियों में हुई परीक्षाओं में 20 सवालों के जवाब ऐसे थे, जिनके स्टूडेंट्स व फैकल्टी जवाब कुछ और थे और एनटीए की जारी की गई आंसर की में जवाब कुछ और दिए गए हैं. इनमें से 6 सवाल ऐसे थे, जिनके जवाब आंसर की से नहीं मिलने पर बोनस अंक देने की मांग की गई.

24 फरवरी को 6 आपत्तियां

सुबह की पारी में फिजिक्स में 2 ग्रेविटेशन और अल्टरनेटिंग करन्ट के सवाल, केमिस्ट्री में एक सवाल सॉल्युशन, कॉलिगेटिव प्रोपर्टीज एंड आयोनिक इक्वीलिबीरियम के सवाल के जवाब पर आपत्ति रही. इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री में एक सवाल एटोमिक स्ट्रक्चर और मैथ्स में दो सवाल बाइनोमियल और एरिया अंडर कर्व के सवालों के जवाबों पर आपत्ति रही. मैथ्स के दोनों प्रश्नों में बोनस अंकों की मांग की गई है.

25 फरवरी को 5 आपत्तियां

शाम की पारी में फिजिक्स के पेपर में रोटेशनल मोशन के एक सवाल के जवाब पर आपत्ति और बोनस अंकों की मांग की गई है. इसी प्रकार कैमिस्ट्री में एटोमिक स्ट्रक्चर, थर्मोडायनेमिक्स, इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री और सोलिड स्टेट के चार सवालों के जवाबों पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. जिसमें इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री के सवाल पर बोनस अंक की मांग की गई है.

पढ़ें-BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत...

26 फरवरी को 9 आपत्तियां

सुबह की पारी में फिजिक्स में केपिसिटर एक सवाल पर बोनस अंक की मांग की गई है. इसके अलावा चार अन्य सवाल एनएलएम, थर्मोडायनेमिक्स, मैकेनिकल वेव और अल्टरनेटिंग करंट के सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. इसी प्रकार कैमिस्ट्री में दो सवाल कैमिकल इक्वीलिबीरियम और लिक्विड सॉल्युशन, मैथ्स में एरिया अंडर कर्व टॉपिक के सवाल पर बोनस अंक की मांग की गई है. इसी प्रकार शाम की पारी में फिजिक्स में एक ऑपटिकल इंस्ट्रूमेंट के टॉपिक पर आधारित सवाल के जवाब पर आपत्ति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details