राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: मौसम का पलटवार, धूल भरी आंधी ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त - कोटा में बारिश

कोटा में बुधवार को दिन के समय मौसम साफ रहा. वहीं शाम को अचानक तेज धुल भरी आंधी चलने लगी. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखा गया और शहर का मौसम भी सुहाना हो गया.

kota weather news, dust strom in kota, कोटा में आंधी,  कोटा न्यूज
कोटा में धूल भरी आंधी चली

By

Published : May 6, 2020, 9:09 PM IST

कोटा.शहर में बुघवार को शाम ढ़लते ही मौसम ने करवट बदली. जहां दिन के समय तेज धुप थी, वहीं शाम को अचानक धूल भरी आंधी शुरू हो गई. लगभग आधे घंटे चली आंधी से बिजली भी गुल हो गई. बाद में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया.

कोटा में धूल भरी आंधी चली

बता दें कि अचानक आंधी चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जो लोग लॉकडाउन के बीच काम से इधर उधर आ जा रहें थे, वो लोग रुककर छुपते भागते नजर आए. शहर के कई इलाकों में बड़े पेड़ धराशाई हो गए. इस कारण शहर की बिजली भी गुल हो गई. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि तेज आंधी के बाद थोड़ी देर हल्की बारिश भी हुई. जिससे गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली.

ये पढ़ें:स्पेशल: गन्ना जूस विक्रेताओं का आधा सीजन निकल गया, अब परिवार का पेट पालने का भी संकट

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन का तापमान 42.3 रहा. वहीं आंधी ओर बरसात होने के बाद तापमान में अचानक 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं देर शाम तक बदलो में गर्जन होती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details